अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र के गाँव पत्थर पहाडी में मंगलवार की रात ३ तस्कर कच्चे रास्ते से १०-१५ गायों को ले जा रहे थे। आस-पास के ग्रामीणों ने पूछताछ की तो गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी !
राजस्थान के अलवर जिले में गो तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। हमले में जीतनराम नाम के ग्रामीण के सीने में गोली लगी। उनका भतीजा रामजीत भी घायल हो गया। इसके बाद अन्य ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। २ अन्य तस्कर फरार हो गए !
तस्कर की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है। गुस्साए ग्रामीणोंद्वारा पिटाई के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पुलिस ने बताया कि अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र के गाँव पत्थर पहाडी में मंगलवार (जुलाई ३०, २०१९) की रात ३ तस्कर कच्चे रास्ते से १०-१५ गायों को ले जा रहे थे। आस-पास के ग्रामीणों ने पूछताछ की तो गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें २५ वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
#Rajasthan के अलवर में एक बार फिर गो तस्करी का मामला सामने आया है.#Cowhttps://t.co/aRgxZZSrff
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) July 31, 2019
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुँचे और घटना के बारे में जानकारी ली। खबर के अनुसार तस्करों को पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया