Menu Close

झी-२४ वृत्तवाहिनीपर,‘ क्या महिला सुरक्षित हैं ? ’इस विषयपर आयोजित विचारगोष्ठीमें समितिका सहभाग !

चैत्र कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११४

विशाखापट्टणम् स्थित झी-२४ वृत्तवाहिनीपर, ‘क्या महिला सुरक्षित हैं ?’ इस विषयपर आयोजित विचारगोष्ठीमें हिंदू जनजागृति समितिका सहभाग  !

विशाखापट्टणम् – फरवरीमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोधमें आयोजित पत्रकार परिषदसे प्रभावि झी-२४वृत्तवाहिनी द्वारा १९ मार्चको,  ‘क्या महिला सुरक्षित  हैं ?’ इस विषयपर विशाखापट्टणम्में  एक विचार गोष्ठीका  आयोजित किया था ।  नई  देहलीकी युवतीपर हुई सामूहिक बलात्कारकी घटना, तथा उसके उपरांत सामने आनेवाली महिलाओंपर होनेवाले अत्याचारकी घटनाओंकी ओर ध्यान आकर्षित कया गया।महिलाओंपर होनेवाले अत्याचारोंका कारण एवं अत्याचार रोकनेके उपायोंके बारेमें जागृति निर्माण करने हेतु चर्चासत्रका आयोजन किया गया था ।

विचार गोष्ठीमें  हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे आंध्रप्रदेश राज्य प्रवक्ता श्री. चेतन जनार्दन, हिंदू जनजागृति समितिकी रणरागिणी महिला शाखाकी श्रीमती विनुता शेट्टी तथा हिंदू जनजागृति समिति  विशाखापट्टणमकी केंद्रसेविका श्रीमती  मीना कदम सम्मिलित हुई थीं। कार्यक्रमके प्रमुख अतिथी आंध्र विश्वविद्यालयके विभागप्रमुख प्रा. भरतलक्ष्मी, वरिष्ठ पत्रकार श्री. मूर्ती तथा झी-२४ वृत्तवाहिनिके प्रमुख संपादक श्री. शिवराज सहभागी हुए थे।

चर्चासत्रमें सम्मिलित होते हुए श्री. चेतन जनार्दनजीने कहा, ‘ समाजमें धर्मशिक्षाका अभाव है। समाज नैतिकता भूल गया है। इसलिए महिलाओंपर अत्याचार हो रहे हैं। आज-कलके मां-बाप अपने बच्चोंपर संस्कार करनेमें रुचि नहीं रखते हैं , तथा उनकी ओरसे पाश्चात्त्य संस्कृतिका अंधानुकरण करनेके लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।  निधर्मी राज्यप्रणालीके अंतर्गत कही भी धर्मशिक्षा देनेकी व्यवस्था नहीं है।

रणरागिणिकी श्रीमती विनुताजीन कहा कि । सभी महिलाओंको चाहिए कि वे आत्मरक्षा हेतु स्वसुरक्षा प्रशिक्षण आवश्य  ले। विचार गोष्ठीमें  विविध राजकीय पक्षोंकी महिला संगठनोंने सहभाग लिया था । इन सगठनोंके प्रतिनिधियोंने समाजको हिंदू संस्कृतिकी शिक्षा देनेकी आवश्यकतापर जोर दिया ।

स्त्रोत :दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *