Menu Close

दुनिया भर में हिन्दुओं को बदनाम कर रहे नेटफ्लिक्स के विरोध में शिवसेना ने दर्ज की शिकायत 

हिन्‍दुओं और हिन्दू धर्म को बदनाम करनेवाले नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। रमेश सोलंकी का कहना है कि नेटफ्लिक्स हिन्दुओं और भारत को बदनाम कर रहा है। नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

आज तक में प्रकाशित समाचार के अनुसार, शिवसेना ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमेरिका की कंपनी नेटफ्लिक्स हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। रमेश सोलंकी ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स, लैला और घुल का उदाहरण देते हुए कहा है कि इन सीरियल्स में हिन्दुओं और भारत का गलत चित्रण किया गया है। शिकायत में कॉमेडियन हसन मिनहाज के शो का भी उल्लेख किया गया है।

सोलंकी ने अपनी शिकायत में लिखा, “नेटफ्लिक्स इंडिया के तकरीबन हर सीरीज में देश को वैश्विक स्तर पर बदनाम किया जाता है, यहां पर हिन्दूफोबिया को उभारा जाता है और इस प्लेटफॉर्म पर देश को गलत रोशनी में पेश किया जाता है।”

रमेश सोलंकी ने कहा कि वे अधिकारियों से अपील करते हैं इन सीरियल्स के कंटेट की जांच की जाए और उचित कार्रवाई की जाए , जैसे कि पूरी टीम को नोटिस भेजी जाए या फिर उनका लाइसेंस रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि एक सामान्य धारणा के आधार पर हिन्दुओं को बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। रमेश सोलंकी ने अपने शिकायत की एक कॉपी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है।

शिवसेना पहले भी नेटफ्लिक्स सीरिज में हिन्दुओं और सिखों के धार्मिक प्रतीकों के अनादर का आरोप नेटफ्लिक्स पर लगा चुकी है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *