हैदराबाद : विवादित बोल जिनकी पहचान बन चुके हैं, उन AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र नहीं है और इंशाह अल्लाह कभी होगा भी नहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेता और असम के मंत्री हिमंता बिस्व सरमा के ट्वीट के जवाब में अपने ट्विटर हेंडल से यह बात कही है।
If India does not protect Hindus who will protect them? Pakistan? India shall forever remain a home for persecuted Hindus, irrespective of your opposition Sir https://t.co/ZNOz0GazER
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 3, 2019
इंडिया टीवी में प्रकाशित समाचार के अनुसार, ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा ‘‘भारत को सभी भारतीयों की रक्षा करनी चाहिए, केवल हिन्दुओं की नहीं, टू नेशन थ्योरी के उपासक कभी नहीं समझ सकते कि यह देश किसी एक मत से बहुत-बहुत बडा है, संविधान कहता है कि भारत हर मत, संप्रदाय और जाती को समानता प्रदान करेगा। यह एक हिन्दू राष्ट्र नहीं है और इंशाह अल्लाह कभी होगा भी नही।’’
India should protect all Indians, not Hindus. Worshippers of two-nation theory can never understand that this country is much, much bigger than one faith
Constitution says Bharat will treat all faiths, races & castes equally. This isn’t Hindu Rashtra, it never will be inshallah https://t.co/oeS2uZ88aI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 4, 2019
ओवैसी ने अलगे ट्वीट में लिखा ‘‘हम ऐसे देश हैं जिन्होंने कई पीड़ित समुदायों (हिन्दुओं और गैर-हिन्दुओं) का स्वागत किया है, वे संभावित नागरिक नहीं हैं। धर्म कभी भी नागरिकता का आधार नहीं हो सकता। हमारे पूर्वजों ने इसे अस्वीकार कर दिया जब उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार किया और गोडसे की औलाद इसे इतनी आसानी से बदल नहीं सकती।’’
दरअसल ओवैसी ने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रिजिस्टर को लेकर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि मुस्लिमों को बाहर करने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है, उन्होंने कहा था कि असम के मंत्री हिमंता बिस्व सरमा कह रहे हैं कि हिन्दुओं को बचाया जाएगा। ओवैसी के इस आरोप के जवाब में हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था अगर भारत हिन्दुओं को संरक्षण नहीं देगा तो कौन देगा ? क्या पाकिस्तान देगा ? हिमंता बिस्व सरमा ने ओवैसी को कहा था कि आपके (ओवैसी के) विरोध के बावजूद पीड़ित हिन्दुओं के लिए भारत हमेशा उनका घर रहेगा।