Menu Close

पाक पीडित हिन्दुओं को जल्द नागरिक सुविधाएं दो : विहिप

चैत्र कृष्ण ८ , कलियुग वर्ष ५११४

नई  दिल्ली –  पाकिस्तान में नारकीय जीवन जीने से त्रस्त होकर अपनी जान बचाकर भागे पाकिस्तानी हिन्दुओंके मानवाधिकारों की रक्षार्थ विश्व हिन्दू परिषद ने आज केन्द्र एवं दिल्ली सरकारके साथ दिल्ली की जनतासे आगे आकर सहायता का हाथ बढाने की अपील की है। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा, माता बहिनों का अपहरण, बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन, मन्दिरों, गुरुद्वारों व अन्य आस्था केन्द्रों पर हमले तथा जजिया कर बसूली के अलावा उन्हे ‘काफ़िर’ कह कर बुलाया जाना, यहां तक कि अन्तिम संस्कार के लिए शव को जलाए जाने तक की आजादी तक न होना समस्त हिन्दू समाज के लिए हद चिन्तनीय है। उन्होंने मांग की है कि पाकिस्तान से अभी हाल ही में दिल्ली आए ४८० हिन्दुओं के दल को अबिलम्ब नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था हो तथा जब तक उन्हें यहां की नागरिकता की औपचारिकताएं पूरी नहीं होती उनके रहने, खाने पीने तथा रोजगार के साथ सुरक्षा की व्यवस्था दिल्ली सरकार अपनी ओर से उपलब्ध कराए।

विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त से २२९ ,२२२ व २९ की संख्या में क्रमश: दिनांक १० ,१८ व २७ मार्च को दिल्ली पहुंचे कुल ४८० पीडित हिन्दुओं की दर्दनाक स्थिति देखी नहीं जा रही है। अखण्ड भारत के ये सभी नागरिक भारत विभाजन की विभीषिका के बाद से वहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्हें वहां न शिक्षा का अधिकार है न रोजगार का, न अपने त्योहार मनाने का अधिकार है न धार्मिक अनुष्ठान करने का, न मन्दिर जाने का है और न ही गौ पालन का। वहां न बच्चे सुरक्षित हैं न महिलाएं, न मन्दिर सुरक्षित हैं न पाठशालाएं। पग पग पर किसी न किसी अनहोनी का डर हमेशा सताता रहता है। उन्होंने कहा कि आखिर हज यात्रियों के लिए सहायता राशि को दिल्ली की मुख्य मंत्री जी ने इस साल के बजट में दुगुना कर दो करोड किया है तो पाकिस्तान से पीडित हो कर आने वाले अपने इन हिन्दू बन्धु-बान्धवों के लिए भी कुछ तो बजट में प्रावधान किया ही होगा। इस सम्बन्ध में भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, कानून मंत्री, दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्य मंत्री के अलावा भारत व संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोगों को एक पत्र भी भेजा जा चुका है। जिसके जबाब व कार्यवाही की हमें प्रतीक्षा है। तब तक हमने सभी धर्मावलम्वी व समाज सेवी व्यक्तियों तथा संस्थाओं से अपील की है कि ४८० लोगों की विविध प्रकार की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वे सभी आगे आकर हाथ बढाएं।

विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महा सभा व आर्य समाज सहित अनेक संस्थाओं के साथ-साथ आगन्तुकों के अभिवावक बने श्री नाहर सिंह द्वारा दिन रात सेवा कार्य तो किया ही जा रहा है किन्तु यह यज्ञ में सिर्फ़ एक आहूति के बराबर ही है। दिल्ली के समस्त हिन्दू जनमानस को दिल्ली की अम्बेडकर कालोनी बिजवासन जाकर अपने पीडित बन्धु बान्धवों के हाल-चाल अवश्य पूछने चाहिए। आज विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद के प्रयासों से नजफ़गढ जिला मंत्री श्री अतर सिंह यादव एक टेम्पो खाद्य व अन्य रोजमर्रा के सामग्री लेकर स्थानिय समाज सेवी श्री नारायण सिंह के साथ बिजवासन स्थित केम्प पहुंचे तथा उन सबके हाल चाल भी पूछे। इससे पूर्व भी विहिप के द्वारिका जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ल व नाज़फ़गढ जिलों द्वारा पाकिस्तान से आये पूर्व के जत्थों की सेवा सुश्रुसा में कोई कसर नहीं छोडी तथा उन्हें यहां-वहां स्थापित कराने में आज तक मदद कर रहे हैं।

स्त्रोत : VHP Press Release

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *