Menu Close

राष्ट्रध्वज का सम्मान करें : हिन्दू जनजागृति समिति के इस अभियान को महाराष्ट्र में प्राप्त प्रतिसाद ! 

विगत १७ वर्षों से सफलतापूर्वक चला आ रहा, हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !

राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे ! – नवलकिशोर राम, जिलाधिकारी, पुणे

जिलाधिकारी श्री. नवलकिशोर राम को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी
आयुक्त श्री. श्रावण हर्डीकर (दाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी
महापौर श्री. राहुल जाधव (दाईं ओर) ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

पुणे : स्वातंत्र्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज का किया जानेवाला अनादर रोकने हेतु न्यायालयीन आदेश के अनुसार कार्रवाई हो, इस मांग को लेकर २९ जुलाई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुणे के जिलाधिकारी श्री. नवलकिशोर राम को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री. नवलकिशोर राम ने राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन प्रस्तुति के समय धर्मप्रेमी श्री. अशोक केडगे, श्री. हनुमंत आंबेवाडीकर, रणरागिणी शाखा की कु. क्रांति पेटकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले एवं श्री. कृष्णाजी पाटिल उपस्थित थे।

पुणे महापालिका के सदस्य श्री. महेश वाळिंबे, श्रीमती अश्विनी कदम, श्री. प्रसन्नदादा जगताप, श्री. आनंद रिठे, श्री. शंकर पवार, श्रीमती ज्योति गोसावी, श्रीमती अश्विनी पोकळे, साथ ही पिंपरी-चिंचवड महापालिका की सदस्या श्रीमती अश्विनी बोबडे को भी समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस समय कुछ सदस्यों ने संपूर्ण वन्दे मातरम् के वीडियो की मांग की ! पुणे नगर के सहायक पुलिस आयुक्त श्री. रवींद्र रसाळ ने भी इस संदर्भ में कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। अभीतक पुणे के ८ विद्यालयों में भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए हैं !

ज्ञापन प्रस्तुति के पश्चात जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासनद्वारा प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया

१. पालिका के सभी विद्यालयों में राष्ट्रध्वज का किस प्रकार से सम्मान करना चाहिए, इस संदर्भ में पत्र भेजे जाएंगे ! – पिंपरी-चिंचवड महापालिका आयुक्त श्री. श्रावण हर्डीकर

२. प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय होता हुआ दिखाई दिया, तो उसके विरोध में कार्रवाई करेंगे ! – जुन्नर के नायब तहसिलदार श्री. सचिन मुंढे

३. ज्ञापन को प्रतिसाद के रूप में आयुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजूंगा और इस पर उपाय करूंगा ! – पिंपरी-चिंचवड महापालिका के स्थायी समिति के सभापति श्री. विलासराव मडिगेरी

४. आपका कार्य बहुत अच्छा है ! प्रत्येक व्यक्ति ने राष्ट्राभिमान रख कर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकना चाहिए ! राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु इस प्रकार से जनजागृति की आवश्यकता पडती है, इसके लिए खेद प्रतीत होता है ! जहां ये ध्वज बनाए जाते हैं, वहां ही शासन को सीधी कार्रवाई करनी चाहिए ! – हडपसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. रघुनाथ जाधव

५. आपका उपक्रम बहुत अच्छा है ! प्रसिद्धिमाध्यमोंद्वारा इस उपक्रम की प्रसिद्धि और जनजागरण किया जाना चाहिए ! हमारे स्तर पर जितना संभव होगा, उतना हम करेंगे ! – सहायक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा) श्री. सत्यवान पाटिल

६. पुलिस विभाग की ओर से हम सभी प्रकार का सहयोग करेंगे ! हम इस ज्ञापन को सभी पुलिस थानों में भेजेंगे ! – पिंपरी के सहआयुक्त (अपराध विभाग) श्री. सुधीर हिरेमठ

कोल्हापुर-सांगली जिलों में प्रशासकीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी और विद्यालयीन-महाविद्यालयीन व्यवस्थापनों को ज्ञापन प्रस्तुति

मलकापुर (जिला कोल्हापुर) में विस्ताराधिकारी श्री. पी. के. चौगुले को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी

कोल्हापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली-कोल्हापुर जिलों में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, विद्यालयीन-महाविद्यालयीन व्यवस्थापनों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। मलकापुर में शाहूवाडी के पंचायत समिति के विस्ताराधिकारी (शिक्षा) श्री. पी. के. चौगुले को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री रमेश पडवळ, दिलीप कुंभार, आशीष कोळवणकर, मानसिंह देसाई, विक्रांत मोरबाळे और प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित थे। विस्ताराधिकारी ने यह आश्वासन दिया कि, ज्ञापन में उल्लेखित सभी सूत्र विद्यालयों को सूचित किए जाएंगे !

सांगली

मिरज में नायब तहसिलदार श्री. संजय इंगळे (बाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी

१. मिरज में नायब तहसिलदार श्री. संजय इंगळे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिवसेना व्यापारी सेना के श्री. पंडितराव (तात्या) कराडे, सनातन प्रभात के पाठक श्री. विठ्ठल मुगळखोड एवं बजरंग दल के श्री. आकाश जाधव उपस्थित थे। पूर्व पार्षद श्री. विठ्ठल खोत को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

२. मिरज में बालशिक्षण मंदिर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुजाता कुलकर्णी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने छात्रों के लिए ‘गुणसंवर्धन’ विषय रखने के लिए समिति को आमंत्रित किया है ! आर. एम. हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्वाती रघुनाथ बाबर ने ज्ञापन का स्वीकार करने के पश्चात समिति को ‘नैतिक मूल्यों का संवर्धन’ इस विषय पर मार्गदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया है ! इसके साथ ही एम. ई. एस. इंग्लिश स्कूल, ज्युबिली कन्या विद्यालय, विद्यामंदिर प्रशाला एवं आदर्श विद्यालय में भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

३. बत्तीस शिराळा में नायब तहसिलदार श्री. वी.डी. महाजन, पुलिस अधिकारी श्री. एम. जी. नगरजी, मंडल शिक्षाधिकारी श्री. प्रदीप कुडाळकर, तरुण मित्रमंडल तहसिल वाचनालय के अध्यक्ष श्री. हसबनीससहित ७ विद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

४. कवठेमहांकाळ के निवासी नायब तहसिलदार श्री. किरण भिसे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. वैभव भोसले और श्री. अक्षय वडर उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *