Menu Close

धारा-३७० गुस्साए पाक खिलाडी अफरीदी से गौतम गंभीर बोले, ‘पीओके का भी हल निकालेंगे बेटा !

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी को मुंह तोड जवाब दिया है ! जम्मू-कश्मीर में धारा-३७० खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी ने संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करने को कहा था !

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी को मुंह तोड़ जवाब दिया है ! जम्मू-कश्मीर में धारा-३७० खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी ने संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करने को कहा था। जिसके बाद गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। अफरीदी के ट्वीट के बाद गंभीर ने उनको पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की याद दिलाई और उसका भी हल निकालने की बात की है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है !

शाहिद अफरीदी ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा ‘कश्मीर वासियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए ! आजादी का अधिकार हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है ? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं, उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए ! अमेरिका के राष्ट्रपति को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए !’ जिसके तुरंत बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर पलटवार किया !

गौतम गंभीर ने लिखा शाहित अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं ! वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं ! वह यह मामला सामने लाए, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए ! बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए वह यह है कि, यह सब ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ में हो रहा है ! चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटा !’

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा-३७० हटाने की घोषणा की ! अमित शाह ने कहा कि, लद्दाख को जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर भी विधानसभावाला एक केंद्र शासित प्रदेश होगा।

बता दें, जम्‍मू-कश्‍मीर का क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा डिविजन लद्दाख है। काफी समय से वहां के लोगों की मांग थी कि इसे अलग केंद्र शासित प्रदेश की मान्‍यता मिले ! वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इसे जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है !

स्त्रोत : एनडीटीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *