अपने कुछ साथियों के साथ जन्मदिन मना रहे तीन दोस्तों की पार्टी में कुछ हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दी। हमलावर फायरिंग करते आए और शहर के व्यापारी के सीने में गोली मार दी। इस हत्याकांड को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की खुशी मनाने के दौरान धर्मांधों की ओर से फायरिंग के दौरान हत्या की वारदात भी बताया जा रहा है।
व्यापारी ऋषि जिंदल की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी इमरान अपराधी है। इमरान २६ जनवरी को ही १५ साल जेल की सजा काटकर आया है। इमरान ने २००३ में अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना से मंगलवार को कस्बे में दहशत का माहौल हो गया। कस्बा पूरी तरह बंद रहा। स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई। व्यापारी बजरंग दल का पदाधिकारी होने के कारण रोड जामकर प्रदर्शन किया गया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि, पिडावा निवासी विजय शर्मा, बबलू लुहार, संदीप सोलंकी तीनों का सोमवार को जन्मदिन था। पिडावा-सोयत मार्ग पर एक निजी रिसोर्ट के सामने ही मार्ग पर तीनों दोस्त अपने १०-१५ साथियों के साथ जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान पार्टी में गाना बजाना और आतिशबाजी चल रहा था। यह बात सडक से २०० मीटर दूर रहने वाले मीरपुर निवासी इमरान व उसके साथियों को पसंद नहीं आई। इमरान व एक अन्य साथी आए और पार्टी बंद करने की बात करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों क बीच कहासुनी हो गई। उस समय तो दोनों चले गए, लेकिन बाद में इमरान अपने कुछ साथियों को लेकर फायरिंग करता हुआ आया। अन्य लोग तो फायरिंग होने से इधर-उधर छिप गए, लेकिन ऋषि जिंदल उसके सामने आ गया और इमरान ने उसके सीने पर बंदूक रखकर ट्रिगर दबा दिया।
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक व्यापारी के मौसेरे भाई कुलदीप की रिपोर्ट पर इमरान, खालिद, अनवर व मजला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
इस घटना के विरोध में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाया। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। प्रदर्शन के दौरान लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर