राजस्थान के कोटा के रामगंज मंडी में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटने का जश्न मना रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की मुस्लिम समुदाय के पांच युवकों ने पिटाई कर दी। घायल कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shiv Dayal, Sub-Inspector, Ramganj Mandi (Kota): An RSS worker was allegedly thrashed by 4-5 ppl in Ramganj Mandi, he is at a hospital in Jhalawar. His father says in complaint that he was attacked after he took part in a celebration over #Article370Revoked. (07.08.19) #Rajasthan pic.twitter.com/BhLqvKEACF
— ANI (@ANI) August 8, 2019
टाइम्स नाउ के अनुसार, आरएसएस कार्यकर्ता संदीप गुप्ता ने एक दिन पहले सोमवार ५ अगस्त को अपने साथी कार्यकर्ताओ के साथ अनुच्छेद ३७० हटने का जश्न मनाया था। जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के युवक उनसे खार खाये हुए थे। अगले दिन मंगलवार को उन्हें अकेला पाकर इन मुस्लिम युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसकी वजह से उनकी पसली टूट गयी और सर में गम्भीर चोट आई।
#Breaking | Rajasthan: RSS worker attacked for celebrating scrapping of Article 370. More details by Arvind Singh. pic.twitter.com/0eogcy8QRQ
— TIMES NOW (@TimesNow) August 8, 2019
उन्हें अचेतावस्था में झालावाड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरएसएस कार्यकर्ता संदीप गुप्ता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे को अनुच्छेद ३७० हटने की खुशी मनाने की वजह से मुस्लिम युवकों ने पीटा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नही किया है। रामगंज मंडी के उप निरीक्षक शिव दयाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
गौरतलब है की बर्थडे पार्टी के जश्न को अनुच्छेद ३७० का जश्न समझकर मुस्लिम समुदाय के एक ग्रुप ने राजस्थान में झालावाड पिडावा कस्बे के निवासी व्यापारी ऋषि जिंदल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक व्यापारी के मौसेरे भाई कुलदीप की रिपोर्ट पर इमरान, खालिद, अनवर व मजला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
स्त्रोत : इ-पोस्टमार्टम