हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राऊरकेला (ओडिशा) में प्रवचन
राऊरकेला (ओडिशा) : ‘अधर्म एवं मूलं सर्व रोगाणाम्’ ऐसा शास्त्रवचन है ! अर्थात सभी रोग एवं समस्याओं का मूल कारण अधर्म ही है ! आज हम पाश्चात्त्य संस्कृति के प्रभाव में आकर हमारी संस्कृति के आचार-विचार भूल गए हैं, और उससे हम शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक दृूष्टि से दुर्बल बन गए हैं ! अतः हर हिन्दू ने अब धर्मशिक्षा लेकर अपने नित्य जीवन में धर्माचरण कर अपना आध्यात्मिक बल बढाने हेतु प्रयास करने चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के ओडिशा राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। हाल ही बिरमित्र के शिशुमंदिर में आयोजित प्रवचन में वे बोल रहे थे।
स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. शिवचरण गोप एवं धर्मप्रेमी युवक-युवतियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
क्षणिका : प्रवचन के समय धार्मिक कृत्यों का शास्त्र विशद करनेवाली दृकश्राव्य चक्रिका दर्शाई गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात