Menu Close

शिवजयंतीके अवसरपर पुणेमें भव्य शोभयात्रा !

चैत्र कृष्ण ८ , कलियुग वर्ष ५११४

पुणे, १ एप्रिल (वार्ता.) – ३० मार्चको छत्रपती शिवाजी महाराजकी जयंतीके अवसरपर, शहरमें शिवप्रेमी संगठनोंकी ओरसे बडे धूमधामसे मनाई गई । शिवजयंतिके अवसरपर लोकशाहीर दादा पासलकरजीकी ओरसे भवानी पेठ स्थित भवानी मंदिरसे शामको भव्य शोभयात्रा निकाली गयी । नाना पेठ, सोन्या मारुति चौक, फडके हौद मार्गसे होकर अंतमें लाल महलपर शोभयात्राका समारोप किया गया । लाल महलमें छत्रपती शिवरायकी आरती उतारी गई । शोभयात्रामें विविध हिंदुत्ववादी सगठनोंके पदाधिकारी, कार्यकर्ताओंके साथ १ सहस्रहसे अधिक शिवप्रेमी सम्मिलित हुए थे।
     शोभयात्रामें शिवचरित्रपर आधारित पथनाट्य, मर्दानी खेलोंके प्रात्यक्षिक दिखाए गए । इस अवसरपर लोकशाहीर दादा पासलकर, बजरंग दलके श्री. अमोल नाचण, श्री. राहुल परदेशी, भाजपके श्री. दिनेश नायकू, समस्त हिंदू आघाडीके श्री. मिलिंद एकबोटे, अखिल भवानी पेठ उत्सव समितिके श्री. दादा घोलप तथा हिंदू जनजागृति समितिके  कार्यकर्ता सहभागी हुए थे । पुलिसवालोंने शोभयात्राका ध्वनीचित्रमुद्रण किया । (यदि ऐसी कडी दृष्टि पुलिस आतंकवादियोंपर रखती, तो देशसे आतंकवाद कभीका नष्ट है गया होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

अधिक जानकारी यहाँ पढे : http://hindujagruti.org/hn/a/1444.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *