Menu Close

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में बाढपीडितों की सहायता में सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों का क्रियाशील सहभाग

कोल्हापुर : कोल्हापुर जिले में आई बाढ में पीडितों की सहायता करने में विविध संस्थाएं एवं संगठन अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप कार्यरत हैं ! इसमें सनातन संस्था के साधक, हिन्दू जनजागृति के कार्यकर्ता, साथ ही धर्मप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने भी बडी संख्या में सहभाग लिया है ! परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के कृपाछत्र में साधना करनेवाले साधकों ने एवं धर्मप्रेमियों ने बाढपीडितों की सहायता कर समाज के सामने आदर्श ही रखा है !

सनातन की साधक दंपति काकडे की ओर से सहायता

२ धर्मप्रेमी महिलाओं ने उनके घर में जलरिसाव होने से सनातन की साधिका श्रीमती काकडे से सहायता मांगी। तब श्री. एवं श्रीमती काकडे ने उन दोनों महिलाओं को अपने घर ले आकर उनके भोजन का प्रबंध किया। उसके पश्‍चात श्री. काकडे ने उन दोनों महिलाओं को बाढपीडितों के लिए स्थित आश्रय शिविर में छोडा। इस घटना के पश्‍चात इन दोनों महिलाओं ने भावुक होकर यह प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी ने इस संकट के समय में चायतक नहीं पूछी; परंतु आपने हमारे लिए जो किया, उसका हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते !

सनातन की साधिकाओं की ओर से बाढपीडित महिलाओं की सहायता

सनातन संस्था की श्रीमती रूपा पाटिल, श्रीमती घुरके, श्रीमती चौगुले इन साधिकाओं ने बाढपीडितों के लिए ब्लैंकेट, स्वेटर, साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित कर उनके परिसर में स्थित राहत शिविर में जमा किया।

उचगांव, साथ ही अन्य क्षेत्र के २५० से भी अधिक बाढपीडितों की सहायता हेतु सभी धर्मप्रेमियोंद्वारा सूत्रबद्ध नियोजन

उचगांव में बाढपीडितों की सहायता करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य

उचगांव एवं अन्य क्षेत्रों के २५० से भी अधिक बाढपीडितों के लिए विविध विद्यालयों में निवास का प्रबंध, साथ ही भोजन एवं चाय-अल्पाहार का प्रबंध किया गया था।इसमें उचगांव ग्रामपंचायत, बंटीप्रेमी समूह, शिवसेना, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान; विवधि ज्ञाति संस्थाओंसहित हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी सहभागी थे। इस कार्य में पूर्व सरपंच श्री. मधुकर चव्हाण, विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष श्री. विनायक हावळ, श्री. सतीश कांबळे, शिवसेना के करवीर तहसिल प्रमुख श्री. राजू यादव, पूर्व उपसरपंच श्री. अनिल शिंदे, युवासेना तहसिलप्रमुख श्री. भाऊ चौगुले, सर्वश्री विक्रम चौगुले, किरीट मसुटे, महेश जाधव, संजय चौगुले, शरद माळी, विराग करी, चंद्रकांत वळकुंजे आदि सहभागी थे। अन्य स्थानों की अपेक्षा यहां का नियोजन सूत्रबद्ध होने के कारण यहां के सभी पटवारियों ने इन सभी की प्रशंसा की ! यह सहायता १५ अगस्त तक चालू रखी जाएगी !

बाढपीडितोंद्वारा धर्मप्रेमियोंद्वारा दी गई सहायता अमूल्य होने की बात कही जाना

९ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिले समन्वयक श्री. किरण दुसे, श्री. संतोष सणगर, श्री. सागर हंकारे, धर्मप्रेमी श्री. सुकुमार भोजकर, कागल शिवसेना नगरप्रमुख श्री. किरण कुलकर्णी एवं उनका पुत्र कु. शंभू ने बाढपीडितों के लिए भोजन की उपलब्धता की। इन सभी ने पट्टणकोडोली के निकट स्थित एक बस्ती के ३० बाढपीडितों को, तो इंगळी (तहसिल हातकणंगले) के ४० बाढपीडितों को भोजन के पैकेटों का वितरण किया। इस समय बाढपीडितों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी ने हमारी सहायता नहीं की ! बाहर के गांव में थोडी-बहुत सहायता पहुंचाई जा रही थी; परंतु आपकेद्वारा दी गई यह सहायता हमारे लिए अमूल्य है !

नियतकालिक सनातन प्रभात के लिए बाढ के समय प्राप्त अच्छे-बुरे अनुभव, साथ ही अनुभूतियों को तत्परता से भेजें !

आजकल सांगली, कोल्हापुरसहित महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्य की सीमा के कुछ क्षेत्रों में बाढ की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है ! कई स्थानों पर भूस्खलन होकर चट्टाने खिसक गई हैं। कई गांवों को जोडनेवाली सडकें टूट जाने से यहां का यातायात रूका हुआ है। सहस्रों नागरिकों के घर जलमय हो चुके हैं, कई लोगों के पशु बाढ में बह गए हैं। सर्वत्र दूध, पेट्रोल-डिजल आदि जीवनावश्यक वस्तुएं मिलना दुर्लभ बन गय है। चारों ओर पानी होते हुए भी पेयजल मिलना कठिन हुआ है। इस अतिवृष्टि के कारण जनजीवन संपूर्णरूप से प्रभावित हुआ है !

बाढ के कारण अन्यत्र स्थलांतरित कुछ नागरिकों के घर चोरी होकर उनकी संपत्ति लूटी जाना, साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं को ऊंचे दाम में विक्रय किया जाना जैसे कटू अनुभव मिल रहे हैं ! कई स्थानोंपर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, विविध संप्रदाय, सामाजिक संस्था, साथ ही स्वयंसेवी संगठन बाढपीडितों की सहायता कर रहे हैं। सनातन संस्था, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति भी बाढपीडितों की सहायता कर रहे हैं ! ऐसे में कुछ लोग ‘ऐसी प्रतिकूल स्थिति में भी ईश्‍वर कैसे रक्षा करते हैं’, इसकी अनुभूति कर रहे हैं !

हमारा सभी से यह अनुरोध है कि, इस संकट की स्थिति में आप को प्राप्त अच्छे-बुरे अनुभव, साथ ही आई अनुभूतियों को नियतकालिक सनातन प्रभात को [email protected] इस संगणकीय पते पर शीघ्रातिशीघ्र भेजें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *