Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का उपयोग न कर राष्ट्रध्वज का सम्मान करें ! – डॉ. अविनाश ढाकणे, जिलाधिकारी, जळगांव

जिलाधिकारी डॉ. अविनाश ढाकणे (दाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

जळगांव : १५ अगस्त को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय न करें; क्योंकि राष्ट्रध्वज का सम्मान करना हरएक नागरिक का कर्तव्य है ! राष्ट्रध्वज का अनादर हुआ, तो ध्वजसंहिता के नुसार वह दंडनीय अपराध है ! किसी को स्वतंत्रता दिवस पर अथवा उसके पश्‍चात कहीं पर भी राष्ट्रध्वज भूमि पर गिरे हुए दिखाई दिए तो उन्हें एकत्रित कर उनका सम्मानपूर्वक विसर्जन करें ! जळगांव के जिलाधिकारी डॉ. अविनाश ढाकणे ने जळगांव के नागरिकों को ऐसा आवाहन किया। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत समिति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जब उनसे भेंट ली, तब उन्होंने बाईट के माध्यम से ऐसा आवाहन किया।

इस अवसर पर समिति की ओर से चलाए जा रहे ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने इस अभियान की प्रशंसा की, साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जिले की सभी नगरपालिकाएं/परिषदों को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में आदेश देने का आश्‍वासन दिया ! इस समय उन्हें समिति की ओर से बनाई गई एक दृकश्राव्य चक्रिका भी दर्शाई गई।

ज्ञापन प्रस्तुति के समय समिति के सर्वश्री प्रशांत जुवेकर, श्रेयस पिसोळकर, ब्रह्मा अंकलेकर, हर्षद खानविलकर, गजानन तांबटसहित अधिवक्ता श्री. योगेश पाटिल उपस्थित थे।

जळगांव पुलिस अधीक्षक श्री. पंजाबराव उगले को भी समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुति

जळगांव जिले के पुलिस अधीक्षक श्री. पंजाबराव उगले को भी समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय करनेवालों के विरोध में कार्रवाई की मांग की गई। श्री. उगले ने इस अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आपका यह उपक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है ! हर भारतीय नागरिक ने ‘राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं होगा’, इसकी ओर ध्यान देना चाहिए !

जळगांव जिले के चोपडा एवं नांदरा में भी ज्ञापन प्रस्तुति

जळगांव जिले में चोपडा के पुलिस निरीक्षक श्री. लोकरे को एवं नांदरा के जिला परिषद मराठी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

नंदुरबार एवं नवापुर पुलिस, प्रशासन एवं विद्यालयों के आस्थापनों को ज्ञापन प्रस्तुति

उपजिलाधिकारी श्री. धनंजय निकम को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्मप्रेमी
नवापुर पुलिस निरीक्षक श्री. विजयसिंह राजपूत को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए नवापुर के धर्मप्रेमी

नंदुरबार : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज के अनादर को रोकने की मांग को लेकर नंदुरबार के उपजिलाधिकारी श्री. धनंजय निकम एवं नवापुर के पुलिस निरीक्षक श्री. विजयसिंह राजपुत एवं तहसिलदार श्रीमती सुनिता जर्‍हाळ को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। नंदुरबार एवं नवापुर के कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

नंदुरबार का स्वामी विवेकानंद विद्यालय, अभिनव विद्यालय, महिला विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, डी.आर्. विद्यालय, डॉ. काणे विद्यालय, अध्यापक (डी.एड्) महाविद्यालय, श्रॉफ विद्यालय, औषधिनिर्माणशास्त्र महाविद्यालय, साथ ही यहां का शिवाजी महाराज हाईस्कूल, सार्वजनिक मराठी एवं गुजराती हाईस्कूल एवं वनिता विद्यालय के प्रमुखों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

इस अभियान के अंतर्गत नंदुरबार में सर्वश्री मयुर चौधरी, सतीश बागुल, धर्मदास राजपूत, मोरेश्‍वर सोनार, नीलेश पटेल, देवाशीष चव्हाण, तो नवापुर में सर्वश्री मुकुंद राजपूत, दुर्गेश राजपूत, विशाल राजपूत, संदीप राजपूत, जितेंद्र अहिरे, राहुल मराठे, जगदीश जयसवाल, भूषण पाटिल, जिग्नेश पाटिल, तुषार पाटिल, अजिंक्य पाटिल आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *