हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
रत्नागिरी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय न हो; इसके लिए राष्ट्रप्रेमी संगठनों की ओर से रत्नागिरी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री. उदय पेठे को ९ अगस्त को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन प्रस्तुति के समय श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. देवेंद्र झापडेकर, शिवचरित्र कथाकार श्री. अरविंद बावसकर, हिन्दू राष्ट्र सेना के रत्नागिरी शहर अध्यक्ष श्री. तेजस साळवी, श्री. अभिषेक खरात, श्री. प्रसाद गवाणे, सनातन संस्था के श्री. शशिकांत घाणेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विष्णु बगाडे एवं श्री. संजय जोशी उपस्थित थे।
१५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छोटे राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय किया जाता है और कुछ ही समय पश्चात ये राष्ट्रध्वज सड़कों पर, कुढ़ें में अथवा नाली में गिरे पड़े मिलते हैं !, यह राष्ट्रध्वज का अनादर है ! प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की निर्मिति एवं क्रय-विक्रय पर शासन की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है ! प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय न हो; इसके लिए यहां के व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री. उदय पेठे को विविध राष्ट्रप्रेमी संगठनों की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री. उदय पेठे ने इस संदर्भ में व्यापारियों के लिए सूचनापत्र प्रकाशित करने का आश्वसन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात