Menu Close

भैंस चुराने में रहें नाकाम ता मुस्से में आरिफ, इसरार और कलुआ १० साल की बच्ची संग किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण और बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में ३ पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों की पहचान आरिफ खान, इसरार और कलुआ के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी धारा ३७६ (डी) (सामूहिक दुष्कर्म), धारा ३६३ (अपहरण के लिए दंड) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ऑपइंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों ने बच्ची का अपहरण २५ अगस्त को उसके घर के बाहर से किया था। बच्ची उस समय अपनी बहन के साथ घर के खुले क्षेत्र में सो रही थी जो सडक के सामने था। अपहरण करने के बाद ये तीनों उसे खेत में लेकर गए और फिर बच्ची के साथ बलात्कार किया।

एटा जिले के एसपी सुनील कुमार सिंह के अनुसार, “शुरू में इन तीनों का उद्देश्य बच्ची के घर की भैंस चुराना था, जिसके लिए वह पहले भी वहाँ जाकर मुआयना कर चुके थे, लेकिन जब ये भैंसों को चुराने पहुँचे तो इन्हें वहाँ भैंसे नहीं मिली क्योंकि वो बच्ची के चाचा के खलिहान में बँधी थीं। गुस्से में इन तीनों ने बच्ची को चारपाई से उठाया और नजदीक के खेत में ले जाकर उसका बलात्कार किया।”

पुलिस के अनुसार, घरवालों को बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में उस समय पता चला जब वह खून से लथपथ वापस घर लौटी। घरवालों ने लडकी को तुरंत उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य सेंटर में भर्ती करवाया और साथ ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें अपनी जाँच में एक खून से सना कंबल और एक रस्सी बरामद हुई है, जिसे पशु चोर भैंस चुराने के लिए अपने साथ लाए थे। अब आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की जाँच में इनके वीर्य की फॉरेंसिक जाँच कराएगी ताकि आरोपों की पुष्टि हो सके।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *