उत्तर प्रदेश के हापुड में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है ! आरोप है कि, एक शख्स ने अपने पत्नी को केवल इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि, उसने दवा के लिए ३० रुपए मांगे !
उत्तर प्रदेश के हापुड में तीन तलाक का मामला सामने आया है ! कोतवाली क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति से दवा के लिए महज ३० रुपये मांगे। इससे नाराज पति ने तीन तलाक दे दिया ! पीडिता का आरोप है कि, उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। साथ ही मेरे दो मासूम बच्चों को भी छीन लिया।
रोती बिलखती पीडिता अपने मायके पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड गए ! पीडिता परिजनों के साथ जब मामले की शिकायत करने हापुड कोतवाली पहुंची तो पीडिता को पुलिस ने कल आने की बात कहकर मामला टाल दिया। पीडिता के अनुसार पुलिस ने अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है !
इससे पहले देहली में तीन तलाक का मामला सामने आया था। पुलिस ने आजाद मार्केट से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था। आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला एक्ट २०१९ के तहत केस दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है कि, २९ वर्षीय रायमा याहिया ने बाडा हिंदू राव में शिकायत दर्ज करवाई थी। रायमा ने आरोप लगाया कि, उसकी शादी अतिर शमीम से २४ नवंबर २०११ को हुई थी। २३ जून को अतिर शमीम ने अपनी पत्नि रायमा याहिया को तीन तलाक दिया था और इसका फतवा भी वॉट्सऐप पर दे दिया था !
वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पिछले २४ घंटों के अंदर तीन तलाक के तीन नए मामले सामने आए थे। पहले मामले में, एक २६ वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति मोहम्मद राशिद ने अपनी १७ साल की पत्नी चांद बीवी को तीन तलाक दिया था, क्योंकि, वह अनपढ़ थी और खाना पकाना नहीं जानती थी !
गुरुवार को चांद अपने पति मोहम्मद राशिद सुबह का नाश्ता नहीं दे सकी, जिससे राशिद नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर अपनी बीवी की पिटाई की और उसे ‘तीन तलाक’ दे दिया। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन राशिद अपनी बात पर अडा रहा और उसने दोबारा तीन तलाक कहा !
स्त्रोत : आज तक