धर्मांधों ने पत्थर, सरिया और डंडों का उपयोग कर आतंक मचाया ! जयपुर के देहली रोड पर उत्पात मचाने के अलावा मंडी खटीकान क्षेत्र में लोगों के घरों पर पत्थर बरसाए !
बकरीद के मौके पर जयपुर में जमकर बवाल हुआ ! ईद के साथ-साथ कल सावन का अंतिम सोमवार भी था। ऐसे में धर्मांधोंद्वारा किए गए बवाल के कारण कई काँवरिया भी फँस गए ! फसाद एक मामूली कहासुनी से शुरू हुआ। बडी संख्या में समुदाय विशेष के लोग जयपुर के देहली रोड पर जमा हो गए और वाहनों पर जम कर पथराव किया।
समुदाय विशेष के लोगों ने सडक जाम कर दोनों तरफ के यातायात को बाधित कर दिया। भीड ने पत्थर, सरिया और डंडों का इस्तेमाल कर आतंक मचाया ! मंडी खटीकान क्षेत्र में पहुँच कर समुदाय विशेष ने लोगों के घरों पर पत्थर बरसाए। भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पडी ! आँसू गैस के गोले छोडने पडे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फायरिंग किए जाने की बात भी कही गई है। हालाँकि, अधिकारी अभी भी साफ़-साफ़ नहीं बता पा रहे हैं कि, भीड आखिर सडक पर आई क्यों ?
इस दौरान नजदीक के ही हनुमान मंदिर में सैकडों श्रद्धालु फँसे रहे। श्रद्धालुओं को भीड के आतंक से बचाने के लिए पुलिस ने उन्हें वहाँ से निकालना शुरू कर दिया। किसी तरह वहाँ पूजा-पाठ के कार्यक्रम में शामिल लोगों को निकाला गया। वे किसी तरह बच निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचे तो जरूर परंतु धर्मांधों की पत्थरबाजी के कारण उनकी गाडियों को खासा नुकसान पहुँचा। कई लोग घायल भी हुए हैं। श्रद्धालुओं की गाडी के शीशे फोड डाले गए। एक व्यक्ति का सिर फूट गया।
एक श्रद्धालु ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि, वे बस से हरिद्वार जा रहे थे, तभी रास्ते में भीड ने बस को रुकवाया और तोड-फोड की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समुदाय विशेष के लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ गाली-गलौज भी की ! हरिद्वार जा रही बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के ७ जवान भी घायल हो गए। रविवार को भी अप्रिय घटना की सूचना आई थी, जब चार दीवार के पास स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था। एक घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि, अचानक से कुछ लोग नारेबाजी करते हुए आए और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बीच-बचाव की कोशिश में कब उनका सिर फूट गया, उन्हें भी इसका पता नहीं चला। यह उपद्रव रात २ बजे तक चला !
जयपुर के ईदगाह इलाके में तनाव, कांवड़ियों पर पत्थरबाजी के बाद बढ़ा तनाव..#SawanSomwar #jaipur #KawadYatra #sawan @JaipurPolice #jaipurpolice pic.twitter.com/yYSjBavm3W
— News World India (@NewsWorldIN) August 13, 2019
इस दौरान मृत संबंधी की अस्थियाँ लेकर हरिद्वार जा रहे एक परिवार को बचाने के लिए एटीएस को एडी-चोटी का जोड लगाना पडा। प्रशासनद्वारा १० थाना क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट ठप्प कर दिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
Attack on hindus at the occasion of #EidAdhaMubarak by Muslim mob at #Jaipur
Several buses are damaged.
Heavy police is deployed.@sagenaradamuni @Squirrel_Soul @DalipPancholi pic.twitter.com/gkJs5ky1jr
— Shubham (@Shubhamdoneria) August 12, 2019
स्त्रोत : ऑप इंडिया