जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० एवं ३५ अ को हटा कर एक ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार ने लिया, इस संदर्भ में . . .
संभाजीनगर : केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० एवं ३५ अ को हटा कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है ! इन धाराओं को निरस्त करने हेतु देशभक्त नागरिक एवं विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन बार-बार इसकी मांग कर रहे थे ! इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से केंद्र सरकार का अभिनंदन कर घोषणाएं देते हुए आनंद व्यक्त किया गया !
१. संभाजीनगर में श्री खडकेश्वर (महादेव) मंदिर में घंटानाद कर केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिवसेना पार्षद श्रीमती कीर्ती महेंद्र शिंदे ने घंटानाद किया। इस समय ३५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
२. श्री रामेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर में किए गए घंटानाद के समय २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
३. बजाजनगर (संभाजीनगर) के श्री गणपति मंदिर में चल रहे धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली महिला एवं पुरुष (कुल २१) धर्मप्रेमियों ने मंदिर में घंटानाद किया।
जालना
श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में आरती के पश्चात घोषणाएं दे कर सरकार का अभिनंदन किया एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु सरकार को सद्बुद्धि मिले, ऐसी प्रार्थना भी की गई ! इस अवसर पर २२ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
अंबड
श्री स्वामी समर्थ मंदिर में घंटानाद किया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता श्री. राम शेळके, महासचिव गजाजन उंबाळे, साथ ही श्री. संतोष खरात एवं प्रा. संतोष ताडेसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात