Menu Close

महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यों में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा बाढपीडितों की सहायता

अंकलखोप (जिला सांगली) में जीवनोपयोगी वस्तुएं एवं औषधियों का वितरण

अंकलखोप : ११ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अंकलखोप गांव के सूर्यवंशी बागान में बाढपीडितों की सहायता की गई। इस अवसर पर समिति के श्री. मदन सावंत एवं श्री. अनिल कडणे, सनातन संस्था के श्री. सुरेंद्र भस्मे, श्री. रवी घाडगे, कराड के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. रवी साठे एवं श्री. संतोष सरंदकर उपस्थित थे।

इस समय बाढपीडितों को चावल, दाल, प्याज, आलू, मिर्च पाऊडर, तेल, गेहूं का आटा, माचिस, बिस्कुट, वस्त्र, चीनी, चाय पत्ती, टॉवेल-टोपी, चटाई, साडियां, छोटे बच्चों के कपडे आदि जीवनोपयोगी वस्तुओं के साथ औषधियों का भी वितरण किया गया।

आष्टा के न्यू इंग्लिश गर्ल्स स्कूल में शरण लिए बाढपीडितों को भी जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।

चावरे (हातकणंगले) में किया गया अन्नदान

चावरे गांव में सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शरदिनी कोरे (१), आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे (२) एवं अन्य धर्मप्रेमी

चावरे : ११ अगस्त को हातकणंगले तहसिल के चावरे गांव में सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शरदिनी कोरे एवं आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने अन्नदान की सेवा की। इस समय चावरे गांव के श्री. शिवाजी गुरुप, उपसरपंच श्री. भगवान पाटिल, पुलिस पाटिल श्री. दिलीप घोडके उपस्थित थे।

इस स्थान पर ४०० से भी अधिक बाढपीडितों के लिए सुविधाएं दी गई हैं, साथ ही यहां स्थानीय एवं अन्य स्थानों से भी सहायता भेजी जा रही है।

दिग्गेवाडी (कर्नाटक) गांव में हिन्दू जनजागृति समिति एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओंद्वारा बाढपीडितों की सहायता

कर्नाटक के रायबाग तहसिल के दिग्गेवाडी गांव में हिन्दू जनजागृति समिति एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कृष्णा नदी को आई बाढ का दंश झेल रहे  बाढपीडितों की सहायता की। साथ ही रायबाग के आर्.आर्. समूह एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने समाज से जीवनोपयोगी वस्तुएं एवं अनाज एकत्रित कर गंजी गांव के बाढपीडितों में उसका वितरण किया।

धारवाड (कर्नाटक) जिले के गदग में बाढपीडितों में भोजन एवं वस्त्रों का वितरण

धारवाड जिले के गदग में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमी एवं सनातन संस्था के साधकों ने मलप्रभा नदी को आई बाढ से ग्रस्त होळेअल्लूर गांव के बाढपीडितों के लिए चावल, भोजन एवं वस्त्रों का वितरण किया। इसके साथ ही गदग की सनातन की साधिका श्रीमती मंगला बेलारी के पति श्री. मंजुनाथ बेलारी ने गदग से ३५ कि.मी. दूरी पर स्थित कोन्नूर में बाढपीडितों में अन्न एवं वस्त्रों का वितरण किया। गोकाक के सनातन की साधिकाओं ने बाढपीडितों के लिए दुकानों से जीवनोपयोगी वस्तुएं एकत्रित कर उनका वितरण किया।

रायबाग (कर्नाटक) में धर्मप्रेमियों की ओर से बाढपीडितों को भोजन एवं वस्त्रों का वितरण

बाढपीडितों को भोजन एवं वस्त्रों का वितरण करते हुए धर्मप्रेमी

यहां के हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों ने कर्नाटक के रायबाग तहसिल में स्थित बावची गांव के बाढपीडितों के लिए भोजन एवं वस्त्रों का वितरण कर उनकी सहायता की। इस अवसर पर पतंजली योगपीठ के श्री. जयानंद हिरेमठ, धर्मप्रेमी श्री. विनोद कलगेसहित अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में बाढपीडितों के लिए प्राप्त वस्त्र एवं अनाज का वर्गीकरण

यहां के पुराने बुधवार पेठ के नागरिक एवं सोल्जर समूह की ओर से श्री शाहू प्राथमिक विद्यालय क्रमांक २४ में कुछ दिनों से बाढपीडितों के लिए दिए गए वस्त्र, अनाज आदि जीवनोपयोगी वस्तुओं का वर्गीकरण किया गया। इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमोल कुलकर्णी एवं श्रीमती जान्हवी अमोल कुलकर्णी ने सहभाग लिया। सनातन संस्था के हितचिंतक श्री. विश्‍वनाथ पंडित ने भी उत्स्फूर्तता के साथ इस कार्य में सहभाग लिया।

बेलगांव (कर्नाटक) में बाढपीडितोंतक पेयजल पहुंचाने में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं का सहभाग

बेलगांव में बाढपीडितों के लिए पेयजल ले जाते हुए श्री. विजय नंदगढकर एवं अन्य धर्मप्रेमी

बेलगांव : बेलगांव में निरंतर हो रही वर्षा के कारण बाढ आई है। मराठा वसाहत (बस्ती) एवं टिळकवाडी की सदनिकाओं में फंसे लोगों के लिए पेयजल पहुंचाने के कार्य में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय नंदगढकर एवं श्री. लक्ष्मण बेलगांवकर ने सहभाग लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *