हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
श्रीरामपुर : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रध्वज का सम्मान करें इस अभियान के अंतर्गत प्रशासकीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर जनजागरण किया गया। यहां के प्रांत कार्यालय में नायब तहसीलदार श्री. तेलोरे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही २ महाविद्यालय, शिरूर के ३ विद्यालय और एक ग्रामपंचायत कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
संभाजीनगर में जिला पुलिस अधीक्षकद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा
संभाजीनगर : यहां समिति की ओर से जिलाधिकारी श्री. उदय चौधरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने समिति के राष्ट्रध्वज का सम्मान करें इस अभियान के संदर्भ में जानकारी लेकर कार्य की प्रशंसा की ! जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीना मकवाना को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय समिति के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली महिलाएं उपस्थित थीं। इस समय श्रीमती मकवाना ने कहा कि, राष्ट्रजागृति के कार्य में बडी संख्या में महिलाओं का सहभागी होना बहुत ही प्रशंसनीय है ! मुझे इस पर गर्व है !
संभाजीनगर एवं बजाजनगर परिसर के २४ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को समिति के धर्मशिक्षावर्ग की महिलाओं ने ज्ञापन प्रस्तुत किए। इसका बहुत ही अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ ! इसके साथ ही चित्ते पिंपळगांव, गोकुळवाडी, लायगांव, खोडेगांव, पिंपळगांव पांढरी, आडूळ, घारेगांव और आपतगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित २३ विद्यालयों में इस अभियान की जानकारी देकर धर्मप्रेमियों ने ज्ञापन प्रस्तुत किए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात