Menu Close

कनाडा में भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न : अनुच्छेद ३७० का पावर खत्म करने के लिए पंतप्रधान मोदी व शाह को धन्यवाद !

एक लॉरी पर बैठे कुछ लोग अपने साथ बैनर लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें से कुछ बैनर पर ‘One Nation One Constituition’ तो कुछ पर ‘United India’ और कुछ पर ‘Secularism means Iclusiveness’ लिखा हुआ नजर आया !

कनाडा के ओटावा शहर में १८ अगस्त को भारतीय समुदाय के लोगों ने ७३वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया। ये परेड कनाडा के संसद भवन से सिटी हॉल ओटावा तक निकाला गया। इस परेड में २५० से अधिक भारतीय शामिल हुए। इस दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ओटावा के मेयर जिम वॉटसन और कनाडा की मंत्री लीसा मैकलेओड भी शामिल हुए !

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में निकाले गए इस परेड में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० के हटने के समर्थन में बैनर भी दिखे ! बैनर में अनुच्छेद ३७० का हटना कश्मीर के लिए अच्छा बताया गया है ! बैनर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने के लिए धन्यवाद भी लिखा हुआ है !

एक लॉरी पर बैठे कुछ लोग अपने साथ बैनर लिए हुए दिखाई दिए ! जिसमें से कुछ बैनर पर one nation one constituition तो कुछ पर United India और कुछ पर Secularism means iclusiveness लिखा हुआ नजर आया !

गौरतलब है कि, पिछले दिनों भारत सरकार ने अनुच्छेद ३७० को निष्क्रिय कर के जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था। साथ ही जम्मू कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया है। भारत सरकार के इस फैसले का विश्व के कई देशों ने स्वागत किया है।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *