Menu Close

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्राभिमान जागृत करनेवाले उपक्रम

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !

१५ अगस्त के दिन बडी संख्या में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय-विक्रय होकर उन्हें पैरोंतले रौंदा जाता है ! विविध माध्यमोंद्वारा राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से देशभर में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान चलाया जाता है ! इस उपलक्ष्य में क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है। अमरावती, चंद्रपुर, गढचिरोली एवं रायगड में इस अभियान को प्राप्त उत्स्फूर्त एवं वैशिष्ट्यपूर्ण प्रतिसाद का वृत्तांत यहां संक्षेप में प्रस्तुत कर रहे हैं . . . 

दर्यापूर (जिला अमरावती)

दर्यापूर के अभियान में सहभागी श्री. नीलेश टवलारे (१), मुख्याधिकारी श्रीमती गीता वंजारी (२), विविध पार्षद एवं अन्य धर्म एवं राष्ट्र प्रेमी

दर्यापूर तहसिल में राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का उपयोग न करने के संदर्भ में उद्बोधन कर इधर उधर गिरे पड़े राष्ट्रध्वजों को एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दर्यापूर के धर्मप्रेमियों ने ही इस अभियान का संपूर्ण नियोजन किया ! धर्मप्रेमियों ने इस संदर्भ में कई पार्षदों को ज्ञापन प्रस्तुत किए थे। उसीके कारण कई पार्षदों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी आवश्यकता होने की बात कहकर प्रशंसा की !

इस अवसर पर शहरपालिका की मुख्याधिकारी श्रीमती गीता वंजारी, पार्षद सर्वश्री रूपेश मलिये, संदीप गांवडे, शशिकांत पाखरे, उद्धव नळकांडे, रामेश्वर तांडेकर, दिलीप चव्हाण, अमोल गहरवाल, श्रीमती राजकन्या चव्हाण एवं श्रीमती निर्मळ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

विशेष

१. धर्मप्रेमियों ने निकट के विद्यालयों में जाकर उद्बोधन कक्ष की जानकारी दी, उसके कारण उस विद्यालय के अध्यापक सभी छात्रों को अनुशासित पद्धति से एक पंक्ति बनाकर प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु ले आए। इस समय छात्रों ने उन्हें क्रांतिकारकों की जानकारी न होने से और पाठ्यक्रम में भी उनके संदर्भ में सिखाए न जाने की वास्तविकता बताई !

२. हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश टवलारेद्वारा राष्ट्रध्वज के संदर्भ में उद्बोधन किए जाने के पश्चात वह जानकारी अच्छी लगी; इसलिए एक जिज्ञासु ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया !

मान्यवरों के अभिप्राय

१. मुख्याधिकारी श्रीमती गीता वंजारी : हिन्दू जनजागृति समिति का यह अभियान प्रशंसनीय है ! हम आपकेद्वारा प्रस्तुत किए जानेवाले ज्ञापनों को सदैव  ही सकारात्मक प्रतिसाद देते आये हैं। आपके प्रयासों के कारण इस वर्ष प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का क्रय ८० प्रतिशत तक गिरा है !

२. प्रा. डॉ. रणजीत गणोदे : क्रांतिकारकों की स्मृतियां जगाने का आपका यह कार्य गौरवास्पद और अभिनंदनीय है !

अमरावती शहर

अमरावती शहर में उपर्युक्त पद्धति से अभियान चलाया गया !

विशेष

१. कुछ राष्ट्रप्रेमी फूलों के आकारवाले राष्ट्रध्वज बनाकर बाढपीडितों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे ! इस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ‘बाढपीडितों की सहायता का आपका अभियान भले ही प्रशंसनीय है; परंतु राष्ट्रध्वज को फूलों का आकार देने से उसका अनादर होता है !’, ऐसे बता कर उद्बोधित किया। उस पर उन राष्ट्रप्रेमियों ने इसका सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए फूलों के आकारवाले राष्ट्रध्वज ‘सम्मान पेटी’ में रख दिए !

२. कुछ राष्ट्रप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रदर्शनी में जो क्रांतिकारकों की जानकारी दी गई है, उनके नाम भी हमें ज्ञात नहीं थे ! आप युवा पीढी का अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं !

चंद्रपुर एवं गढचिरोली

इंदिरा गांधी चौक, गढचिरोली; साथ ही जयपुरा गेट, चंद्रपुर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत उद्बोधन कक्ष लगा कर नागरिकों का उद्बोधन किया गया। चंद्रपुर के कक्ष पर कई नागरिकों ने जानकारी लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया। गढचिरोली के बिष्णोई विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापिका ने उद्बोधन कक्ष अच्छा लगने की बात कह कर इस कार्य के लिए धन अर्पण किया ! एक नागरिक का उद्बोधन किए जाने पर उनके छोटे बच्चे ने स्वयंस्फूर्ति से अपने पास का राष्ट्रध्वज ‘सम्मान पेटी’ में रखा ! इस समय नागरिकों ने समितिद्वारा प्रकाशित राष्ट्र से संबंधित ग्रंथों का क्रय किया।

अभिप्राय

डॉ. प्रशांत चलाख, गढचिरोली : गढचिरोली जैसे पिछडे क्षेत्र में राष्ट्रगान के संदर्भ में जागृति लाने का कार्य प्रशंसा पात्र है !

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से ‘प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन एवं क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए’, इस मांग को लेकर चंद्रपुर के अपर जिलाधिकरी श्री. घनश्याम भुगावकर, गढचिरोली के अपर जिलाधिकारी श्री. सुधाकर कुळमेथे, साथ ही राजुरा के तहसिल दार डॉ. रवींद्र होळी एवं हिंगणघाट के तहसिल दार श्री. विजय पवार को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। गढचिरोली के उपशिक्षाधिकारी श्री. रमेश उचे, चंद्रपुर के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री. दीपेंद्र लोखंडे एवं माध्यमिक शिक्षाधिकारी श्री. संजय बोरीकर को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस समय इन सभी ने इस अभियान को सकारात्मक प्रतिसाद देकर सभी विद्यालयों में इस संदर्भ में निर्देश देने का आश्वासन दिया।

चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी एवं गढचिरोली के पुलिस अधीक्षक शेख मुबारक को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

नासिक

नासिक के जिला परिषद के विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारतमाता का पूजन करती हुईं हिन्दू जनजागृति समिति की कु. मृणाल जोशी

शहर के गंगापुर गांव परिसर में स्थित दे.ना. पाटिल माध्यमिक विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में क्रांतिकारकों के फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें समिति के श्री. गौरव जमधाडे ने राष्ट्रगान ‘वंदे मातरम्’ के संदर्भ में छात्रों का मार्गदर्शन कर साथ ही राष्ट्रध्वज के सम्मान के संदर्भ में उद्बोधन किया। ८०० से भी अधिक छात्रों ने इस उपक्रम का लाभ उठाया। गंगापुर गांव के युवा धर्मप्रेमियों ने इस अभियान में सहभाग लिया।

महादेवपुर के जिला परिषद के विद्यालय में भी क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी का १०० से भी अधिक छात्रों ने लाभ उठाया। यहां समिति की कु. मृणाल जोशी को भारतमाता के चित्र का पूजन करने का अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम में महादेवपुर के सरपंच श्री. विलासराजे सांडखोरे, प्रधानाध्यापक श्री. आव्हाड एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी श्री. अभिमन्यू सांडखोरे उपस्थित थे।

प्रतिसाद

१. विद्यालय के अध्यापकों  ने फ्लेक्स के छायाचित्र लेकर अभियान की प्रशंसा की !

२. नासिक महापालिका के शिवसेना गुटनेता श्री. विलास शिंदे, साथ ही ज्ञानसाधना शिक्षाप्रसारक संस्था के व्यवस्थापक श्री. सुदर्शन पाटिल ने समिति के कार्य की
प्रशंसा की और संस्थाद्वारा संचालित अन्य विद्यालयों में भी इस प्रदर्शनी के आयोजन की अनुमति दी !

प्रतिक्रियाएं

श्री. विलासराजे सांडखोरे, सरपंच, महादेवपुर : हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य उल्लेखनीय है ! आज आपके कारण ही हमें संपूर्ण वंदे मातरम् का अर्थ समझ में आया और उसे अधिक भावपूर्ण पद्धति से गाना संभव हुआ !

जळगांव

१४ अगस्त को यहां के नंदिनीबाई विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में सनातन संस्था की ओर से क्रांतिकारकों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ८वीं एवं ९वीं कक्षा की छात्राओंसहित अध्यापक एवं शिक्षाबाह्य कर्मचारियों ने इसका लाभ उठाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चारूलता पाटिल ने इसके आगे भी विद्यालय में ऐसे अभियान चलाने का आग्रह किया !

रायगड

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पनवेल के निकट में स्थित वाकडी के ग्रीन एकर सोसायटी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र एवं धर्म से संबंधित समस्याएं एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया। समिति के श्री. मिलिंद पोशे ने यह विषय रखा। इसमें ६० से भी अधिक नागरिक उपस्थित थे। वाकडी के पूर्व सरपंच एवं ग्रीन एकर सोसायटी के अध्यक्ष श्री. नामदेव जमदाडे, सचिव श्री. वैजनाथ केंद्रे और सदस्यों ने हिन्दू जनजागृति समिति को इस विषय को रखने हेतु आमंत्रित किया था।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *