Menu Close

मुंब्रा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

ठाणे : मुंब्रा परिसर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, हंगामा की वजह नाबालिगों को पकडना रही, जो बाइक चला रहे थे।

जानकारी के अनुयातायात पुलिस ने मोटरसाइकल चलाने वाले कुछ लडकों को पकडा था, जो नाबालिग थे। इसी बात को लेकर यह घटना हुई। यातायात पुलिस चौकी के बाहर जमा युवकों ने एक कॉन्स्टेबल को पकड लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज कर यूनिफॉर्म फाडसार, दी। घटना के लिए जिम्मेदार तीन युवकों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी फरार है। आरोपी अफनान कुरैशी, फैजान शेख, शमसुद्दीन बांगी तथा तमसील कुरैशी के खिलाफ आईपीसी ३३२, ५०४, ३४, ३५३ तथा ४२७ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंब्रा यातायात पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल अंगद मुंडे ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक लंबाते के साथ वह ड्यूटी पर तैनात थे। जब वे मुंब्रा के तनवीर नगर से गुजर रहे थे, तो उन्होंने कई नाबालिग लडकों को मोटरसाइकल चलाते देखा। वरिष्ठ निरीक्षक लंबाते के आदेश पर टोइंग वैन मंगाकर ७ मोटरसाइकल को पकडा। सभी को लाइसेंस और गाडी के कागजात सहित पुलिस चौकी पर आने को कहा।

पुलिसकर्मी जब तक पुलिस चौकी पर पहुंचते, उससे पहले ही युवकों का हुजूम चौकी के बाहर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने जब उनसे लाइसेंस और गाडी के कागज की मांगे, तो युवकों ने बिना कुछ दिखाए बाइक छोडने की जिद की। पुलिसकर्मियों ने जब बाइक देने से मना किया, तो युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच, कुछ युवकों ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल अंगद मुंडे को पकड लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की। हंगामा बढता देख मुंब्रा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को पकड लिया।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *