हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से ‘रक्षाबंधन’ अभियान !
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के पीछे भाई का उत्कर्ष हो एवं भाई बहन की रक्षा करें, यह भूमिका होती है ! इसी शुभदिन के औचित्य को ध्यान में रखते हुए हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों में भी इस प्रकार के भाईचारे की भावना उत्पन्न हो; इस उद्देश्य से सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समितिप्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से महाराष्ट्र के विविध शहरों में हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, संपादक, हितचिंतक, पुलिस अधिकारी आदि को राखी बांधी गई। यहां इस अभियान के अंतर्गत यवतमाळ, धुळे, रायगड एवं अमरावती इन जिलों का वृत्तांत यहां प्रस्तुत कर रहे हैं . . .
यवतमाळ
सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिले में यवतमाळ, वणी, कारंजा, नेर इन स्थानों पर रक्षाबंधन अभियान चलाया गया। इसमें जिलाधिकारी श्री. अजय गुल्हाने, जिला पुलिस अधीक्षक श्री. राजकुमारसहित ३ तहसिल दार, २ थानेदार, समाचारपत्र क्षेत्र से संबंधित १० मान्यवर, ९ हितचिंतक और ४ राजनीतिक दलों के हिन्दुत्वनिष्ठों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिले में चलाए जा रहे ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर हितचिंतकोंद्वारा व्यक्त की गईं प्रतिक्रियाएं . . .
१. आपके अभियान बहुत अच्छे होते हैं ! – श्री. अमोल पवार, तहसिलदार, नेर
२. हम सनातन संस्था को सदैव सहयोग देंगे ! – श्री. पिंटू बांगर, शिवसेना शहरप्रमुख, यवतमाळ
रायगड
हिन्दू जनजागृति समितिप्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से श्रीमती मोहिनी मांढरे ने कळंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. सतीश गायकवाड को राखी बांधी। १५ अगस्त को श्री. सतीश गायकवाह को ‘राष्ट्रपति पदक’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। उसके लिए भी समिति की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।
कर्जत पुलिस थाने में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती सुलभा देशमुख ने सहायक पुलिस निरीक्षक श्री. वसंत वराडे को राखी बांधी।
अलिबाग (रामनाथ) में श्रीमती अनघा मराठे ने अधिवक्तागण सर्वश्री रवींद्र ओक, जयंत चेऊलकर एवं श्रीराम ठोसर को राखी बांधी।
धुळे
दैनिक ‘आपलं नवराज्य’ के संपादक श्री. सुनील पाटिल, दैनिक ‘पथदर्शी’ के संपादक श्री. योगेंद्र जुनागडे, हितचिंतक एवं व्यावसायी श्री. क्षितिज अगरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री. अनुप अगरवाल, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के श्री. योगेश भोकरे, जय मल्हार समूह के श्री. मनोज पिसे, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके, जय श्रीकृष्ण मित्रमंडल के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. भिकनअप्पा वराडे, शिवसेना के श्री. शुभम् मितकरसहित धर्मप्रेमी युवकों को कु. रागेश्री देशपांडे ने राखी बांधी।
अमरावती
यहां के शिवधारा आश्रम के पू. डॉ. संतोष कुमार महाराज, पूर्व शिवसेना सांसद श्री. अनंत गुढे, ह.भ.प. बाळकृष्ण कराळे महाराज, महापालिका के पूर्व स्थायी समिति के सभापति श्री. विवेक कलोती, पार्षद श्री. तुषार भारतीय, उद्योगपति श्री. विशाल सुरेकासहित कई मान्यवरों को राखी बांधी गई।
पश्चिम महाराष्ट्र में भी रक्षाबंधन का अभियान मनाया गया !
पश्चिम महाराष्ट्र में कराड एवं कोल्हापुर में संपादक, पुलिस अधिकारी, हिन्दुत्वनिष्ठ एवं मान्यवरों को राखी बांधी गई। इस समय कोल्हापुर के पुलिस उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत अमृतकर ने गौरवोद्वगार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज समाज को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की आवश्यकता है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात