मलकापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत १४ अगस्त को ग.रा. वारंगे हाईस्कूल एवं ज्युनियर कॉलेज के प्राचार्य श्री. जे.एस्. शेटे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री रमेश पडवळ, रमेश कुंभार, विक्रांत मोरबाळे, सुहास पाटिल, मयुर पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस समय विद्यालय में सूचना फलक पर भितीपत्रक भी लगाया गया। गर्ल्स हाईस्कूल एवं न्यू इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती के.वी. पाटिल की अनुमति से ४०० छात्र और अध्यापककों को राष्ट्रध्वज के संदर्भ में जानकारी दी गई।
सांगली के जिलाधिकारी डॉ. अभिजीत चौधरी ने नागरिकों का राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करने का आवाहन किया था !
सोलापुर एवं लातुर में धर्मप्रेमियोंद्वारा ज्ञापन प्रस्तुति
लातुर : यहां के उपजिलाधिकारी श्री. अनंत गवाणे को, साथ ही यहां के राजस्थान विद्यालय के साथ २५ महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रप्रेमी श्री. रत्नदीप निगुडगे, अधिवक्ता श्री. गिरीधर बोटवे, श्री. विष्णु तिगिले, श्री. श्रीशैल स्वामी, श्री. प्रभाकर कोलपक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोलापुर : यहां के जिलाधिकारी श्री. अजित देशमुख, एम्आईडीसी पुलिस थाना और ४ विद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
नगर के २ विद्यालयों में लगाई गई क्रांतिकारकों की फ्लेक्स प्रदर्शनी के कारण छात्रों में देशाभिमान बढा !
नगर : यहां की समर्थ विद्यामंदिर प्रशाला एवं महर्षि चितांबर विद्यामंदिर में क्रांतिकारकों की फ्लेक्स प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। ५०० से भी अधिक छात्रों ने इसका लाभ उठाया। इस समय छात्रों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रदर्शनी के कारण हमारे मन में क्रांतिकारकों के प्रति आदर उत्पन्न हुआ और हममें देशाभिमानी बढा ! अध्यापकों ने भी इस अभियान की प्रशंसा कर इसी प्रकार से देशप्रेम को बढानेवाले अभियान चलाने की मांग की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात