Menu Close

Video : इमरान खान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी, ’कश्मीर पर किसी भी हद तक जाएंगे !’

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज सोमवार को अपने देश की जनता को कश्मीर के मुद्दे पर संबोधित किया। कश्मीर से धारा ३७० हटने के बाद खिसियाए हुए पाकिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मसले पर किसी भी हद तक जाएगा। अपने संबोधन में इमरान खान ने भारत को परमाणु युद्ध की भी दी।

अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा, “सारी कौम ने कश्मीर के साथ खडा होना है, इसके लिए क्या कदम उठाने हैं, सबसे पहले मैं कश्मीर का राजदूत बनूंगा, पूरी दुनियां में इस मुद्दे को उठाऊंगा, सबसे बात करूंगा और सबको बताऊंगा कि कश्मीर में क्या हो रहा है, भारत में एक ऐसी हुकूमत है जो एक खतरनाक आइडियोलॉजी पर चल रही है।”

इमरान खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, “मैं न्यूयॉर्क में इस मुद्दे को पूरी दुनिया के बताऊंगा, मुस्लिम मुल्कों में इसको उठाऊंगा अगर कई मुस्लमान हुकूमतें आज अगर हमारे साथ नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है आगे आ जाएंगी। पूरी ताकत के साथ इस मुद्दे को पूरी दुनिया में उठाएंगे। हर हफ्ते एक इवेंट करेंगे, जिसमें सारा पाकिस्तान, एक-आधे घंटे के लिए निकलना है कश्मीर के लिए १२-१२.३० बजे तक काम रोककर पब्लिक के साथ खड़ा होना है ये बताने के लिए कि हम लोग कश्मीर के साथ हैं।”

अनुच्छेद ३७० हटने पर खिसियाए इमरान खान

अनुच्छेद ३७० हटने से खिसियाए इमरान खान ने कहा कि पीएम मोदी से बड़ी गलती हो गई है, कश्मीर के लोगों के लिए तारीखी मौका मिल गया है आजाद होने का, ये मोदी से बडी गलती हो गई है। इमरान ने कहा कि हमे जानकारी मिल गई थी कि जिस तरह इन्होंने बालाकोट में हमला किया उससे बड़ा हमला PoK पर करना था।

स्त्रोत : इंडिया टीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *