कराड : यहां के आगाशिवनगर में स्थित श्री दत्त मंदिर परिसर के भक्तों की ओर से अयोध्या में यथाशीघ्र राममंदिर का निर्माण हो एवं हिन्दू राष्ट्र की यथाशीघ्र स्थापना हो, ऐसा संकल्प लेकर ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक नामजप किया गया।
इस सामूहिक नामजप में २५ श्रद्धालुओं ने सहभाग लिया। इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती मनीषा तोडकर एवं श्रीमती सुनंदा पाटिल उपस्थित थीं। साथ ही कराड के निकट वारुंजी में श्री. चिंतामणी पारखे के निवास पर श्रीरामनाम का जाप किया गया। इसमें १३ श्रद्धालु उपस्थित थे। यहां सनातन संस्था की श्रीमती रुक्मिणी माने एवं श्रीमती स्नेहलता चव्हाण उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात