Menu Close

राष्ट्रध्वज का सम्मान करें : मुंबई, पालघर, वर्धा एवं जळगांव एवं बेळगाव (कर्नाटक) में जनजागरण !

मुंबई : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समित की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयें-महाविद्यालयें, वसाहतें, मंडलों जैसे विविध स्थानों पर व्याख्यानों के माध्यम से उद्बोधन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देनेवाले भारतमाता के सपूतों के शौर्य का स्मरण, राष्ट्र की वर्तमान स्थिति एवं आदर्श नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन के साथ ही अज्ञानवश राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर इन विषयों पर उद्बोधन किया गया। समिति के इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ !

मुंबई में १७ और नई मुंबई के २ स्थानों पर समिति की ओर से व्याख्यान लिए गए। यह विषय छात्रों, अभिभावकों एवं अद्यापकोंसहित कुल २ सहस्र ८५६ नागरिकों तक पहुंचा !

भांडुप के पराग विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में मार्गदर्शन करते हुए समिति के श्री. जयेश राणे

सांताक्रूज की कलिना एज्युकेशन सोसाईटी के विद्यालय में ध्वनियंत्र से जोडे गए सभी वर्गाें में १३०० छात्रों के सामने यह विषय रखा गया, तो पराग विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में एक ही समय सभी कुल ६०० छात्र, अध्यापक एवं अभिभावकोंतक यह विषय पहुंचा !

विशेष प्रतिसाद

 • बैरिस्टर नाथ पै विद्यालय एवं महाविद्यालय में किए गए मार्गदर्शन के पश्चात वहां के प्रधानाध्यापक ने प्रभावित होकर समिति को पुनः आमंत्रित करने का आश्वासन दिया !

 • उसी प्रकार कोपरखैरणे के विश्वभारती हाईस्कूल में मार्गदर्शन के पश्चात वहां के प्रधानाध्यापक ने अन्य कार्यक्रमों में भी आकर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया !

पालघर

विरार की विष्णु विहार वेल्फेअर सोसायटी, मां आंबे कृपा सोसायटी, नालासोपारा की सोपारा भंडार आळी एवं बोईसर में व्याख्यान लेकर जनजागरण किया गया। सोपारा भंडार आळी के कार्यक्रम में छात्रों के सामने राष्ट्रगीत के साथ ही संपूर्ण वन्दे मातरम् गीत गाया गया। साथ ही नालासोपारा पूर्व के ज्ञानेश्वरनगर में राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारकों के कार्य की जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी स्वरक्षा प्रशिक्षण वर्ग में आनेवाले युवकों के माध्यम से आयोजन किया गया, जिसका ५५ धर्म एवं राष्ट्रप्रेमियों ने लाभ उठाया।

सोपारा भंडार आळी में मार्गदर्शन करते हुए समिति के श्री. प्रथमेश कुडव

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. नालासोपारा की प्रदर्शनी देखकर नागरिकों ने कहा, ‘‘आपके कारण हमारे बच्चे अच्छी बातें सीख रहे हैं ! आप हर २ मास पश्चात यहां उपक्रम ले सकते हैं ! आप केवल महिलाओं के लिए भी अलग से उपक्रम लें !’’

२. सोपारा भंडार आळी में व्याख्यान के समय वर्षा आरंभ होकर भी अंततक सभी धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी रुके थे ! यहां समिति के श्री. प्रथमेश कुडव के हाथों ध्वजारोहण किया गया।

नालासोपारा के संत ज्ञानेश्वरनगर में धर्म एवं राष्ट्रप्रेमियों को जानकारी देते हुए समिति के श्री. हेमंत पुजारे एवं कु. शिवानी कीर

वर्धा में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !’

वर्धा : यहां के पुलिस अधीक्षक श्री. बसवराज तेली, सिंधी के पुलिस निरीक्षक श्री. काळे, हिंगणघाट के पुलिस निरीक्षक श्री. सत्यवीर बंडीवार, राजुरा के पुलिस निरीक्षक श्री. प्रमोद मडामें इन्हे राष्ट्रध्वज के संदर्भ होनेवाले अनादर को रोकने की मांग करनेवाले ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

वर्धा, सिंधी, राजुरा, चंद्रपुर एवं गढचिरोली के कुल ४३ विद्यालयों में राष्ट्रध्वज का सम्मान रखने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए और ५ विद्यालयों में छात्रों का उद्बोधन किया गया, जिसका १ सहस्र १४८ छात्रों ने लाभ उठाया।

यशोदीप कॉन्वेंट स्कूल की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती शिल्पा पाध्ये शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित

यशोदीप कॉन्वेंट स्कूल में मार्गदर्शन करती हुईं श्रीमती शिल्पा पाध्ये

अभिप्राय

श्री. मनोज तृपखाने, प्रधानाध्यापक, नगरपरिषद कस्तुरबा प्राथमिक विद्यालय, सिंधी : आपकेद्वारा दी गई उपयुक्त जानकारी छात्रों के जीवन के लिए अत्यंत बहुमूल्य सिद्ध होगी ! आप समय-समय पर आकर इसी प्रकार से मार्गदर्शन करें !

जळगांव में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान

इस अभियान के अंतर्गत यावल, पाचोरा, चोपडा, भुसावळ, वरणगांव, पाळधी, नांदा, करंज, भोकर, विदगांव, धामणगांव आदि स्थानोंपर समिति के कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन किया। जिले में ५०० हस्तपत्रिकाओं का वितरण एवं ४० स्थानों पर भितीपत्र लगा कर राष्ट्रध्वज का सम्मान रखने के संदर्भ में आवाहन किया गया।

जळगांव के जिलाधिकारी डॉ. अविनाश ढाकणे, यावल के पुलिस निरीक्षक श्री. रविकांत सोनावणे, भुसावळ के पुलिस उपाधीक्षक श्री. गजानन राठोड, चोपडा के पुलिस निरीक्षक श्री. लोकरे, पाचोरा के थाना अमलदार श्री. पाटिल, यावल के नायब तहसिलदार श्री. आर .बी. माळी, पाचोरा के एस. एस. एम. एम. महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री. एस. एम. पाटिल, साथ ही भुसावळ तहसिल के चोपडा, नांद्रा के पाळधी, किनोद, भोकर, करंज, विदगांव एवं धामणगांव के विविध विद्यालयों-महाविद्यालयों में राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। रणरागिणी शाखा की ओर से कन्या माध्यमिक विद्यालय, जामनेर एवं आश्रमशाला, मनवेल, साथ ही चिंचोली में क्रांतिकारी और राष्ट्रपुरुषों के कार्य की जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

संपूर्ण ‘वन्दे मातरम्’ का गायन

जळगांव का फुले व्यापारी संकुल, पिंप्री का आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं प्रोग्रेसिव अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, साथ ही पाळधी का जिला परिषद विद्यालय एवं ऊर्दू विद्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय संपूर्ण वन्दे मातरम् गीत गाया गया। साथ ही खरची गांव में भी युवकों ने संपूर्ण वन्दे मातरम् गीत गाया। चोपडा में नगराध्यक्षा श्रीमती मनीषा चौधरी के हाथों भारतमाता की प्रतिमा का पूजन कर उसके पश्चात संपूर्ण वन्दे मातरम् गीत गाया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


बेळगाव (कर्नाटक) : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बालिका आदर्श विद्यालय में छात्राओं का उद्बोधन !

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में १५ अगस्त के दिन टिळकवाडी के बालिका आदर्श विद्यालय में हिन्दू जनजागृति समिति के आधुनिक वैद्य अंजेश कणगलेकर ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

इस समय १ली से १०वीं कक्षा तक की सभी छात्राएं उपस्थित थीं। अपने मार्गदर्शन में श्री. अंजेश कणगलेकर ने राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान की रक्षा कैसे करनी चाहिए ? एवं ध्वजसंहिता का महत्त्व विशद कर समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान में सहभागी होने हेतु छात्राओं एवं अध्यापकों को आवाहन किया।

श्रीमती अर्चना लिमये ने नागजरी मराठी एवं कन्नड विद्यालय में १ली से ७वीं कक्षा तक के २५० छात्रों का इसी संदर्भ में मार्गदर्शन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *