हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
कोल्हापुर : विविध कारखानों का अशिष्ट और पुरे शहर का धोवनजल संपूर्ण वर्षभर नदी में जा कर मिलता है ! इस माध्यम से बडी मात्रा में प्रदूषण होता है; किंतु इस प्रदूषण के विरोध में महापालिकाद्वारा कोई कार्रवाई की गई है ऐसा कभी सुनने में नहीं आता ! अतः कारखानों और अन्य कारणों से होनेवाले प्रदूषण की अनदेखी कर महापालिका श्री गणेशमूर्तिदान की संकल्पना न चलाए ! शिवसेना के जिला उपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे ने ऐसी मांग की !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महापालिका की ओर से कृत्रिम कुंड और श्री गणेशमूर्तिदान की धर्मबाह्य संकल्पनाएं न चलाई जाए, इस मांग को लेकर महापालिका के शाखा अभियंता श्री. अरुणकुमार गवळी के माध्यम से महापालिका आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, तब श्री. भोकरे ने यह मांग की। इसके साथ ही शासनद्वारा कागज के लुगदे से बनाई जानेवाली गणेशमूर्तियों की प्रतिष्ठापना करने के लिए प्रोत्साहित करना बंद किया जाए, इस मांग का भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अंबाबाई भक्त समिति के श्री. प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘गणेशचतुर्थी की कालावधि में किया जानेवाला श्री गणेशपूजन और उसके पश्चात मूर्ति के किए जानेवाले विसर्जन के पीछे सभी को आध्यात्मिक लाभ मिले, यही उद्देश्य होता है ! श्री गणेशमूर्ति विसर्जन एक अध्यात्मशास्त्र से संबंधित कृति है। अतः श्री गणेशमूर्ति विसर्जन जैसे धार्मिक कृतियों में प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए ! ’’
इसे पढियें : कोल्हापुर में पंचगंगा नदी के घाट पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था का ‘आदर्श गणेशमूर्ति विसर्जन अभियान’ !
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के शहरप्रमुख श्री. अशोक रामचंदानी, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. जयदीप शेळके, श्री. कृष्णात बाबर, श्री.जगदाळे, शिवसेना विभाग प्रमुख श्री. लक्ष्मण लाड, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी, श्रीमती राजश्री तिवारी और अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात