Menu Close

मुंबई, नई मुंबई एवं पालघर में ‘रामनाम संकीर्तन अभियान’ के माध्यम से श्रीरामनाम उद्घोष !

सामूहिक नामजप के कारण घर-घर में हुआ हिन्दुओं का संगठन !

मुंबई : रामराज्य के समान ईश्वरीय राज्य की स्थापना हो; इसके लिए मुंबई, नई मुंबई एवं पालघर के मंदिर, सनातन संस्था के साधक, सनातन प्रभात नियतकालिकों के पाठक, धर्मप्रेमी आदि के घरों में रामनाम संकीर्तन अभियान चलाया गया। इस सामूहिक नामजप में सहभागी धर्मप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि, ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जाप करते हुए अत्यंत संतोष हुआ और नामजप में मन एकाग्र होने से हमें परमोच्च आनंद का अनुभव हुआ ! सनातन संस्था के साधक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान का आरंभ किया है !

मध्य मुंबई

भांडुप : यहां के ९ स्थानों पर सामूहिक नामजप किया गया, जिसमें कुल ८९ धर्मप्रेमी सहभागी हुए।

नामजप के संबंध में पूर्वसूचना मिल कर चैतन्य की अनुभूति होना !

श्रीमती जान्हवी महाडिक के घर श्रीराम का नामजप किया गया। २ महिलाओं को ‘इस वास्तु में कुछ आध्यात्मिक कार्य हो’, ऐसा पहले से ही लग रहा था ! श्रीमती श्रेया रावराणे के निवास में किए गए सामूहिक नामजप के पश्चात महिलाओं ने स्वयंस्फूर्ति से एक लय में रामरक्षास्तोत्र का पाठ किया। इन महिलाओं को इस नामजप से चैतन्य प्राप्त होने की अनुभूति आई ! सनातन प्रभात के पाठक श्री. कमलाकर तांबे के घर नामजप करते समय धर्मप्रेमियों को आनंद लगा और मन को शांत हो गया, तो अन्य एक पाठक श्री. महेंद्र पवार के घर नामजप करते समय उस वास्तु में बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा प्रतीत हो रही थी ! उपस्थित धर्मप्रेमियों ने वहां पुनः सामूहिक नामजप के आयोजन की मांग की !

मुलुंड : यहां के विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में धर्मसत्संग में आनेवाली महिलाओं ने सामूहिक नामजप का आयोजन किया। साथ ही गांधीनगर के श्रीराम मंदिर के पुजारी ने नामजप का आयोजन किया। यहां कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर नामजप कर रही थीं। अन्य २ स्थानों पर भी सामूहिक नामजप किया गया। मुलुंड में कुल ४७ धर्मप्रेमियों ने इस अभियान में भाग लिया।

घाटकोपर : यहां १० स्थानों पर किए गए सामूहिक नामजप में ८१ लोगों ने सहभाग लिया। नामजप अच्छा लगने से एक जिज्ञासु महिला ने अपने भ्रमणभाष संच में इस नामजप का ध्वनिमुद्रण किया !

नामजप भावपूर्ण होकर शांति की अनुभूति होना !

धर्मप्रेमी श्रीमती वैशाली जाधव के घर नामजप करने के पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमियों ने कहा कि, इससे पहले २ बार किए गए सामूहिक नामजप की अपेक्षा इस बार का नामजप भावपूर्ण हुआ, तो कुछ महिलाओं ने ‘नामजप करने से मन शांत होने की एवं मन में आनेवाले अनावश्यक विचार दूर होने की भी अनुभूति की !

कुर्ला : यहां ४ स्थानों पर सामूहिक नामजप किया गया। इसमें ३४ धर्मप्रेमी सहभागी हुए। नामजप के समय उपस्थित धर्मप्रेमियों ने मन की प्रसन्नता और चैतन्य का अनुभव किया !

पश्चिम मुंबई

सांताक्रूज : यहां ८ स्थानों पर किए गए नामजप में १२० धर्मप्रेमी सहभागी हुए। उन्होंने नामजप भावपूर्ण, एकाग्रता के साथ और एक लय में होने का अनुभव किया  कृष्णनगर की जिज्ञासु श्रीमती प्राची परब के घर में नामजप का आयोजन करने पर उन्होंने स्वयं नामजप की आवश्यक पूर्वसिद्धता की।

मीरारोड : यहां के ३ स्थानों पर नामजप किया गया। काशीगांव के विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में २९ धर्मप्रेमियों ने नामजप किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद एवं धर्माभिमानी श्री. केसरीनाथ म्हात्रे भी उपस्थित थे। उन्होंने आदर्श विद्यालय के छात्रों से नामजप करवा कर लेने का आश्वासन दिया। श्री. म्हात्रे इस विद्यालय के अध्यक्ष हैं। आत्माराम नगर की मिथिला सोसाईटी में रहनेवाले पाठक श्री. उत्तरकर के घर नामजप किया गया। उन्होंने २१ ‘सात्त्विक रंगोली’ ग्रंथ प्रायोजित किए। उनकी ६ वर्ष की पोती भी नामजप में सहभागी हुई।

बोरीवली : यहां २ स्थानों पर नामजप किया गया। नामजप के पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमियों ने ‘इस नामजप के कारण रामराज्य की स्थापना होगी, इसकी आश्वस्तता हुई’, यह प्रतिक्रिया व्यक्त की !

पालघर

डहाणू (पूर्व) के इंद्रनील अपार्टमेंट में जिज्ञासु श्रीमती प्रतिभा बोरसे के घर में नामजप करती हुईं महिलाएं

डहाणू : यहां ३ स्थानों पर नामजप किया गया। यहां उपस्थित भजन मंडल की महिलाओं ने प्रत्येक सप्ताह एक महिला के घर में नामजप करने का निश्चय किया, तो एक स्थान पर उपस्थित धर्मप्रेमियों को ‘नागपंचमी’ इस त्यौहार की जानकारी बताई गई।

बोईसर : यहां ४ स्थानों पर नामजप किया गया।

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. पास्थळ के साईबाबा मंदिर में किए गए नामजप में मंदिर के न्यासी श्री. राजेंद्र मिस्त्री उपस्थित थे। श्रीराम का नामजप आरंभ होने पर कु. धैर्य गायकवाड (आयु ३ वर्ष) उंगलियों की मुद्रा कर नामजप कर रहा था !

२. स्नेहनगर चित्रालय में नामजप के पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस नामजप से हमें प्रभु श्रीराम को अनुभव करना संभव हुआ, तो भैयावाडा में संपन्न नामजप में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने नामजप के कारण आनंद प्रतीत होने की अनुभूति बताई। उन्होंने सप्ताह में २ बार नामजप का नियोजन किया !

३. एम. एस. ई. बी. संकुल में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित नामजप में सहभागी महिलाओं ने कहा, ‘‘रामराज्य की स्थापना हो और उससे सभी का अच्छा हो; इसके लिए आपने हमसे नामजप करवा कर लिया। हमें इसका अवसर मिला; इसलिए हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं !’’

नालासोपारा : मनवेल पाडा में सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू संप्रदाय के सत्संग में उपस्थित ६५ धर्मप्रेमियों ने एकाग्रता से नामजप किया। पश्चिम में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी नामजप किया गया। वसई के दिवानेश्वर महादेव मंदिर में मारवाडी समुदाय भजनी मंडल ने इस नामजप का आयोजन किया और उसकी पूर्वसिद्धता भी की !

नई मुंबई

सानपाडा : यहां ३ स्थानों पर नामजप किया गया। इस नामजप में ३१ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। यहां एक स्थान पर नामजप के पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमियों ने प्रत्येक सप्ताह में नामजप के आयोजन की मांग की !

कोपरखैरणे : सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती चव्हाण के घर नामजप किया गया।

नेरूळ : यहां भी अलग-अलग स्थानों पर नामजप किया गया। नामजप के कारण उपस्थित धर्मप्रेमियों को अनुभूतियां आईं, तो कुछ लोगों ने प्रतिदिन नामजप करने की बात कही !

नामजप के आयोजन में जिज्ञासुओं को उत्स्फूर्तता के साथ सहभाग !

श्री गणेश मंदिर के अध्यक्ष ने ही नामजप का आयोजन किया। खारघर में पाठिका श्रीमती शुभांगी भावसार के घर हुए नामजप में उपस्थित एक जिज्ञासु ने  हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में नामजप के लिए सभी को आमंत्रित किया !

अनुभूतियां आने से नामजप के लिए अधिक समय दिया जाना !

हनुमान मंदिर में हरिपाठ के समय नामजप किया गया। आरंभ के १५ मिनट तक नामजप करने के लिए नकारात्मक प्रतिसाद था; परंतु उसे करने के पश्चात अच्छा लगने से ३० मिनट तक नामजप किया गया और सहभागी धर्मप्रेमियों ने इसके आगे प्रतिदिन १५ मिनट नामजप की सिद्धता दर्शाई ! जिज्ञासु श्रीमती शोभा आरोटे के निवास पर आरंभ में १५ मिनट नामजप करना सुनिश्चित किया गया था। उस समय श्रीमती आरोटे के लडके का स्वास्थ्य ठीक नहीं था; किंतु नामजप करने पर उसे अच्छा लगा ! यहां उपस्थित १५ धर्मप्रेमियों ने नामजप के कारण शांति प्रतित होने की अनुभूति बताई !

बृहन्मुंबई

शीव (सायन) के प्रतीक्षानगर के गणेश मंदिर में नामजप करते हुए श्रद्धालु

वडाळा : शीव के प्रतीक्षानगर श्री गणेश मंदिर में १२ धर्मप्रेमियों ने नामजप किया।

परळ : यहां ३ स्थानों पर नामजप किया गया। इस अवसर पर ३८ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। एक स्थान पर नामजप करते समय अच्छा लगने से १० मिनट अधिक समय नामजप किया गया। सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती राधिका केरकर के घर नामजप के पश्चात धर्मशिक्षावर्ग का आरंभ करने की मांग की गई !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *