Menu Close

जन्माष्टमी में डीजे बजाने को लेकर युवक की हत्‍या, धारा १४४ लागू

देवरिया : देवरिया के बरहज नगर में डीजे बजाने को लेकर शनिवार की रात एक युवक की आधा दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। हमलावर दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया  है। घटना से आक्रोशित लोग रविवार सुबह से थाने में जुटे हैं। लोग आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं विरोध में दुकानें बंद हैं।

नगर के  पटेल नगर वार्ड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का डोल रखा हुआ था, शनिवार की रात में डीजे बजाने को लेकर धर्मांधों ने आपत्ति जताई। इसको लेकर कुछ कहासुनी भी हुई। बाद में पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करा दिया, परंतु आधा दर्जन धर्मांधों ने घर में घुसकर सुमित जायसवाल की रात को लगभग १२:३० बजे पिटाई कर दी। हमलावर लाठी-डंडा- तलवार लिए हुए थे। गम्भीर रूप से घायल सुनील को लेकर इलाज के परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रात को एक बजे रास्ते मे सुमित ने दम तोड दिया। हमलावरों की पिटाई से सुमित के पिता व भाई भी घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में हो रहा है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुमन जायसवाल के घर जाकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि सुमित जायसवाल के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुमित के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही परिणाम सामने आएगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

सुमित जायसवाल की पत्नी की हालत बिगड़ी

बरहज नगर में अराजक तत्वों के हमले में मारे गए सुमित जायसवाल की पत्नी की हालत बिगड गई है। उनको अस्पताल में लाया गया है। चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। वह हरा हरा कर काफी देर तक बेहोश हो रही हैं।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने सोशल मीडिया पर चल रहे दो समुदाय के विवाद को खारिज करते हुए कहा है कि बरहज में दो समुदायों में नहीं बल्कि दो गुटों में मारपीट हुई थी। घटना में सुमित जयसवाल की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। हमलावरों में से ३ की गिरफ्तारी हो चुकी है।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *