हरदोई : जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस से हुई मुठभेड के बाद गोकशी के फरार तीन शातिरों को आठ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली से दो घायल भी हो गए। उनके पास से तमंचा भी बरामद किए हैं। इन लोगों का पूरा गिरोह था, जोकि गोकशी करता था।
दरअसल, बेनीगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भिटरिया में एक बाग के पास गोकशी करते हुए शातिरों को गिरफ्तार किया था। जिसमें टडियावां के गोपामऊ के मुहल्ला मुजीब और हसीब गोली लगने से घायल हो गया था। तीसरे बली मोहम्मद को पुलिस ने दौडाकर पकड लिया था। पुलिस के अनुसार, उनके तीन साथी फरार हो गए थे। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी थी और शाम को कछौना पुलिस की हथौडा के पास उनसे मुठभेड हो गई। पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खबर मिली थी।
कोतवाल राय सिंह के अनुसार, फोर्स ने उन्हें घेरा तो वह फायरिंग करते हुए भागे। जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और दो लोगों को पुलिस की गोली लग भी गई। गोली से घायल हुआ रहीश संडीला कोतवाली क्षेत्र के कुरना टिमरुख का रहने वाला है, उसके हाथ में गोली लगी। जबकि दूसरा सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर आंट निवासी शब्बीर है, उसके पैर में गोली लगी है। तीसरा टडियावां कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लालपीर निवासी अनवार है। पुलिस के अनुसार इनका पूरा गैंग है जोकि गोकसी करते थे। आए दिन जानवरोंं के अवशेष मिल रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
स्त्रोत : जागरण