फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) : धर्मांतरण को लेकर चल रहे हंगामे के बीच विश्व हिंदू परिषद वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां के पूर्वज भी हिंदू थे। इतना ही नहीं राय ने यह भी कहा कि शिक्षित मुस्लिम और ईसाई लड़कियां हिंदू परिवारों से ज्यादा प्रभावित हैं। वीएचपी द्वारा चलाया जा रहा घर वापसी का कार्यक्रम जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो आजम खां खुद कहें कि मेरा खून भारत का नहीं है और मेरे बाप-दादा अरब से आए थे। उन्होंने कहा कि अगर वह खुद को हिंदू नहीं मानते तो अपने खून की जांच करवा लें। वीएचपी नेता ने कहा कि आजकल तो डीएनए टेस्ट से हजारों साल पुरानी पीढ़ियों का पता लग जाता है। अब तो कपड़ों में लगे रक्त के नमूनों के गुण-धर्म से यह पता लग जाता है कि इसका पिता कौन है। इसलिए वह अपने पूर्वजों को नकार नही सकते हैं।
चंपत राय ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमान हिंदू हैं और उन्हें अपना गोत्र याद है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में एक ६० गांवों का बेल्ट है, जिसमें राजपूत और मुसलमान दोनों रहते हैं। यहां दोनों के गोत्र एक हैं और दोनों कहते हैं कि हम महाराणा प्रताप के वंशज है।
चंपत राय ने कहा कि सिर्फ यहीं नही आगरा, एटा, मैनपुरी, मथूरा कहीं भी जाइए वहां मुसलमानों से पूछिए तुम किस गोत्र के हो तो कोई कहेगा कि हम अधवरिया हैं, तो कोई मलकाने बताएगा। उन्होंने कहा कि अब इन दोनों गोत्र का मतलब कोई भी हिंदू जानकार बड़ी आसानी से बता सकता है।
स्त्रोत : नई दुनिया