Menu Close

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सातारा (महाराष्ट्र) में ५ दिवसीय स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग

प्रशिक्षणवर्ग में सहभागी युवक-युवतियां

सातारा : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सातारा, संगममाहुली एवं वर्णे में ११ से १६ अगस्त की कालावधि में प्रत्येक स्थान पर ५ दिवसीय स्वरक्षा प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। संकटकाल में आनेवाले प्रसंगों को सामना करने हेतु युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया।

वन्दे मातरम् गीत का गायन कर वर्ग का समापन किया गया। इस अवसर पर मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की गई।

३५ धर्मप्रेमियों ने प्रशिक्षणवर्ग का लाभ  उठाया। इसमें प्रतिदिन एकत्रित होकर स्वरक्षा का अभ्यास करना सुनिश्‍चित किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *