Menu Close

विविध माध्यमोंद्वारा जनजागृति करने एवं राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण के आदेश

रत्नागिरी में राष्ट्रध्वज सम्मान बैठक में राष्ट्रप्रेमी संगठनों का सहभाग

रत्नागिरी : ‘१५ अगस्त’ ! स्वतंत्रता दिवस की पार्श्वभूमिपर ८ अगस्त को राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री. सुनील चव्हाण एवं विविध प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विविध राष्ट्रप्रेमी संगठनों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री. सुनील चव्हाण ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को विविध माध्यमोंद्वारा जनजागृति करना एवं राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु प्रशासनिक आदेशों के अनुसार कठोरता से कार्रवाई के आदेश दिए। हाल ही में राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, हिन्दू राष्ट्र सेना, हिन्दू जनजागृति समिति आदि राष्ट्रप्रेमी संगठनों की ओर से जिलाधिकारी श्री. सुनील चव्हाण को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। इस बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी श्री. सुनील चव्हाण ने इस ज्ञापन का उल्लेख कर कहा राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु आपकेद्वारा की गई सूचनाएं अच्छीं और स्वीकार करने योग्य हैं ! आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं ! इसी परिप्रेक्ष्य में आज की यह बैठक बुलाई गई है।

इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित राष्ट्रप्रेमी संगठनों के प्रतिनिधियों के विचार समझ कर लिए।

  • सर्वश्री प्रसाद म्हैसकर एवं संजय जोशी ने जिलाधिकारी को सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान के अंतर्गत भितीपत्रक, हस्तपत्रिकाएं, छात्रों के लिए प्रवचन, केबल प्रसारण, होर्डिंग आदि माध्यमोंद्वारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की जानकारी दी।
  • शिवचरित्र कथाकार श्री. अरविंद बारसकर ने विद्यालय-महाविद्यालयों में छात्रों का उद्बोधन करने की सूचना की।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को इसके आदेश दिए।

जिलाधिकारी श्री. सुनील चव्हाण

जिलाधिकारीद्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए आदेश . . .

१. उन्होंने जिले में स्थित नगरपरिषदों के मुख्याधिकारियों को तहसिल के स्थान पर ऑटो के माध्यम से जनजागृति करने की एवं शहर में प्रशासन की ओर से होर्डिंग लगाने की सूचनाएं दीं !

२. सूचना एवं माहिती विभाग की ओर से समाचारपत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करें !

३. पुलिस प्रशासन प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वजों का क्रय और उनके उपयोग पर प्रतिबंध के संदर्भ में कठोरता से कार्रवाई करे !

इस बैठक के पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति प्रस्तुत एवं सनातन संस्थाद्वारा निर्मित दृकश्राव्य चक्रिका ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ सभी को दर्शाई गई !

इस बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी श्री. दत्ता भडकवाड, तहसिलदार श्री. राजेंद्र बिरजे, पुलिस निरीक्षक श्री. हेमंतकुमार शहा, प्राथमिक शिक्षाधिकारी श्री. देवीदास कुल्हाळ, माध्यमिक शिक्षाधिकारी श्रीमती वाघमोडे, रत्नागिरी नगरपरिषद के मुख्याधिकारी श्री. प्रशांत ठोंबरे, राजापुर के मुख्याधिकारी श्री. देवानंद ढेकळे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान रत्नागिरी के सर्वश्री जिलाध्यक्ष राकेश नलावडे, सुशील कदम, हिन्दू राष्ट्र सेना के रत्नागिरी जिलाध्यक्ष श्री. सागर कदम, शिवचरित्र कथाकार श्री. अरविंद बारसकर, राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कारप्राप्त श्री. श्रीराम नाखरेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय जोशी एवं सनातन संस्था के श्री. प्रसाद म्हैसकर आदि उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *