उत्तर प्रदेश के बरेली में हरिद्वार से कांवड लानl पर समाज ने बहिष्कार किया है। युवक साबिर हुसैन का मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। साबिर हुसैन का कहना है कि उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। यही नहीं साबिर को मुसलमान मानने से भी इनकार कर दिया गया है। मामला देवरनिया थाना क्षेत्र के दोपहरिया गांव का है। यहां रहने वाले साबिर ने बताया कि उसने हरिद्वार से जल लाकर गांव में बने मंदिर में जलाभिषेक किया था।
आरोप है कि कांवड लाने के बाद उसे मस्जिद में नमाज नहीं पढने दी गई। इसके अलावा उसका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। इसकी गुहार उसने थाने में लगाई लेकिन थानेदार ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
थाना देवरनिया को २५ अगस्त को दिए गए प्रार्थनापत्र में साबिर हुसैन ने कहा है कि १२ अगस्त को सावन में वह हरिद्वार से कांवड अपने गांव लाया था। उसने शिव मंदिर पर जल चढाया और कांवडियों का भंडारा भी कराया था। साबिर के अनुसार उसकी कोशिश थी कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय मिल-जुल कर रहें और एक-दूसरे के त्यौहार में बढ-चढकर हिस्सा लें। लेकिन गांव में कुछ लोगों- अब्दुल हमीद, अब्दुल हबीब, हनीफ, मोहम्मद असलम, खलील अहमद, मोहम्मद यासीन व इकबाल अहमद आदि लोगों ने उसे बुरा भला कहा। इन लोगों ने गंदी गालियां दीं और हुक्का पानी बंद कर माहौल खराब करने में लगे हैं। मामला सामने आने पर एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
स्त्रोत : न्युज १८