चेन्नई : चेन्नई के पुरसवक्कम् जिला में स्थित ‘रब्बानिया अरेबिक कॉलेज’ परिसर में अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया है ! इस अवैध निर्माण कार्य के विरोध में हिन्दू मुन्नानी, श्रीराम युवा सेना, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, हिन्दू मक्कल मुन्नानी, विश्व हिन्दू परिषद आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने चेन्नई वेपेरी जी – १ पुलिस थाने में लिखित परिवाद प्रविष्ट किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात