हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चिपळूण की नगराध्यक्षा को ज्ञापन प्रस्तुति
चिपळूण : धर्मशास्त्र में कही गई बातों का पालन आवश्यक है ! अतः श्री गणेशमूर्तिदान की अशास्त्रीय संकल्पना के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किया जा रहा उद्बाेध अत्यंत उचित है ! चिपळूण नगरपरिषद की नगराध्यक्षा श्रीमती सुरेखाताई खेराडे ने ऐसा प्रतिपादित किया। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उन्हें धर्मविरोधियोंद्वारा हिन्दुओं के गणेशोत्सव को अपना लक्ष्य बना कर कृत्रिम कुंड एवं मूर्तिदान जैसी अशास्त्रीय संकल्पना चला कर उसके कारण होनेवाला जलप्रदूषण एवं गणेशमूर्ति का होनेवाले अनादर रोकने की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, तब वे बोल रही थीं।
इस समय समिति की ओर से कागज के लुगदे से बनाई जानेवाली गणेशमूर्तियों के विक्रय का विषय भी रखा गया। राष्ट्रीय हरित आयोगद्वारा महाराष्ट्र सरकार को कागज के लुगदे से बनी श्री गणेशमूर्तियों के विसर्जन के कारण होनेवाले जलप्रदूषण के संबंध में दिए गए आदेश से नगराध्यक्षा को अवगत कराया गया। चिपळूण में भी बडी संख्या में कागज के लुगदे की गणेशमूर्तियों की निर्मिति और विक्रय हो रहा है; इसलिए नगरपरिषद प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई करें, ऐसी मांग की गई। इस पर नगराध्यक्षा श्रीमती खेराडे ने कहा कि, ‘कागज के लुगदे की मूर्तियों के संदर्भ में राज्य शासन ने ही कोई ठोस निर्णय लेना आवश्यक है !, वह लिया गया, तो यहां भी उस पर कार्रवाई की जा सकती है ! तबतक समिति को अपना उद्बोधन का कार्य चालू रखना चाहिए !’
इस समय उपस्थित भाजपा पार्षद श्री. आशीष खातू एवं शिवसेना पार्षद श्री. शशिकांत मोदी ने इन सभी विषयों पर की गई चर्चा में सहभाग लिया और नगराध्यक्षा श्रीमती सुरेखा खेराडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समिति के श्री. सुरेश शिंदे एवं डॉ. हेमंत चाळके उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात