Menu Close

सावर (महाराष्ट्र) में बजरंग दल शाखा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

यवतमाळ : राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु क्षात्रतेज के साथ ही ब्राह्मतेज की भी आवश्यकता है; इसलिए सभी को नामजप अर्थात साधना कर धर्मरक्षा हेतु संगठित होना चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. मंगेश खांदेल ने ऐसा प्रतिपादित किया। सावर के संत दावजी महाराज मंदिर में १९ अगस्त को यहां बजरंग दल शाखा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।

इस अवसर पर ह.भ.प. कपिले महाराज ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने सभी को व्यसनों से दूर रखा ! उनके आदर्श पर चल कर हमें भी व्यसनों से दूर रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक नामजप कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में बजरंग दल के ७० कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *