Menu Close

महाराष्ट्र के नालासोपारा, नंदुरबार, यवतमाळ एवं नागपूर में ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ !

स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का अनादर करनेवालों को सबक सिखाएं ! – अधिवक्ता श्री. खुश खंडेलवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, हिन्दुस्थान नैशनल पार्टी

आंदोलन में मार्गदर्शन करते हुए अधिवक्ता श्री. खुश खंडेलवाल एवं सहभागी हिन्दुत्वनिष्ठ

नालासोपारा (जिला पालघर) : जिन स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी ने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया और जिन्हों ने हिन्दुओं के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, उस महापुरुष के पुतले को एन. एस. यू. आई. के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी ! ऐसे स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का अनादर करनेवालों को सबक सिखाना आवश्यक है ! हिन्दुस्थान नैशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. खुश खंडेलवाल ने ऐसा प्रतिपादित किया। राष्ट्रप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से नालासोपारा (पश्चिम) रेलस्थानक के पास २५ अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में वे बोल रहे थे। देहली में स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का अनादर करनेवाले कांग्रेसप्रणित एन. एस. यू. आई. के कार्यकर्ताओं को देशद्रोही घोषित कर उनके विरोध में कार्रवाई की जाए ऐसी मांग भी इस आंदोलन में की गई।

इस आंदोलन में, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, योग वेदांत सेवा समिति, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री बजरंग सेवा दल, परशुराम सेना, गोरक्षा समिति, श्री स्वामी समर्थ सेवा परिवार, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समितिसहित हिन्दुस्थान नैशनल पार्टी, शिवसेना एवं भाजपा के कार्यकर्ता भी सहभागी हुए थे। इस आंदोलन में की गई विविध मांगों की आपूर्ति के लिए शासन को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन पर सैकडों नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्णय अनुसार कागज के लुगदे से बनी गणेशमूर्तियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाएं ! – श्री. बळवंत पाठक, हिन्दू जनजागृति समिति

पर्यावरण के लिए घातक होने के कारण राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, पुणे ने ३० सितंबर २०१६ को कागज के लुगदे से बनी गणेशमूर्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है; किंतु इस निर्णय की उचित कार्रवाई नहीं की जाने से आज बाजार में बडी संख्या में कागज के लुगदे से बनी गणेशमूर्तियां विक्रय के लिए रखी हुई दिखाई पडती हैं ! यह विरोधाभास दूर करने हेतु इसमें पर्यावरणमंत्री ने स्वयं ध्यान देकर कागज के लुगदे से बनी मूर्तियों की निर्मिति, वितरण और विक्रय न हो, इसके लिए प्रशासन को कठोर सूचना दें !

साथ ही खडिया मिट्टी और प्राकृतिक रंगों में रंगाई गईं मूर्तियों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया जाए, ऐसी मांग भी गणेशभक्तों ने इस आंदोलन में की !

‘जय श्रीराम’ की घोषणाओं से आतंकवाद फैलता है, ऐसा आक्रोश न करें ! – श्री. मनोज जोशी, योग वेदांत सेवा समिति

‘जय श्रीराम’ की घोषणाओं के कारण आतंकवाद फैलता है, ऐसा आक्रोश करनेवाले देश में स्थित मस्जिदों पर लगाए गए भोंपुओं के कारण प्रतिदिन ५ बार ध्वनिप्रदूषण होता है, इस संदर्भ में कभी बोलते हैं ? ‘जय श्रीराम’ की घोषणाओं के कारण आतंकवाद फैलता है, ऐसा आक्रोश कोई न करें ! हिन्दुओं को सर्वधर्मसमभाव सिखाने के स्थान पर सभी के लिए समान नागरी कानून बनाएं ! वसई, विरार और नालासोपारा परिसर में कई मिशनरी स्कूल्स हैं; किंतु हमारी गुरुकुल परंपरा को टिकाए रखने हेतु हिन्दू बच्चों के लिए विद्यालय नहीं है ! यहां के हिन्दुओं ने इसके लिए प्रयास करने चाहिए !

देश के सभी चर्चों का भी सरकारीकरण किया जाए ! – श्री. दीप्तेश पाटिल, हिन्दू गोवंश समिति

देशभर के चर्चों में घोटाले उजागर हो रहे हैं; किंतु सरकार की दृष्टि केवल हिन्दुओं के धन पर है ! इसीलिए सरकार केवल हिन्दू मंदिरों का सरकारीकरण करती है !

आंदोलन में की गईं अन्य मांगें . . .

१. स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी को स्थाई रूप से सम्मान दिलाने हेतु उन्हें ‘भारतरत्न’ पुरस्कार घोषित किया जाए !

२. राष्ट्रपुरुषों के स्मारकों का अनादर करनेवालों के विरोध में देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट करने हेतु नया कानून बना कर देशविरोधी शक्तियों पर दबाव बनाया जाए !

स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी की मूर्ति को कालिख पोतनेवालों के विरोध में कठोर से कठोर कार्रवाई करें एवं कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास करें ! – हिन्दुत्वनिष्ठों की मांग

नंदुरबार : समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनो की ओर से २५ अगस्त को यहां के नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ आयोजित किया गया। इस कांग्रेसप्रणित देशद्रोही संगठन ‘नॅशनल स्टुडंट्स युनियन ऑफ इंडिया (एन. एस. यू. आई.) के देशद्रोही कार्यकर्ताओं के विरोध में तत्काल कार्रवाई हो, विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं का कश्मीर घाटी में सम्मान के साथ पुनर्वसन हो, ये मांगें की गईं।

इस आंदोलन में शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. दिलीप ढाकणे-पाटिलसहित विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, व्यायामशाला एवं मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी के पुतले को कालिख पोतनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए ! – भारतीय वैदिक ब्राह्मण संगठन के श्री. किशोर पाठक की मांग

यवतमाळ : भारतीय वैदिक ब्राह्मण संगठन के श्री. किशोर पाठक ने यहां के दत्त चौक पर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में स्वातंत्र्यवीर वि.दा. सावरकरजी के पुतले को कालिख पोतनेवाले समाजद्रोहियों के विरोध में कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

इस आंदोलन में पतंजलि योगपीठ के श्री. संजय सांभारे, साप्ताहिक बाजार में स्थित श्री दुर्गादेवी मंदिर के श्री. सुरेश यादव, साथ ही सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के ३० कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस आंदोलन में २५० धर्मप्रेमियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। सामान्य गणवेश में उपस्थित गुप्तचर शाखा के पुलिसकर्मियों ने आंदोलन का चित्रीकरण किया।

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. आंदोलन के दिन प्रातःकाल से ही निरंतर वर्षा हो रही थी; इसलिए सनातन के साधकों ने वरुणदेवता से प्रार्थना करने के पश्चात आंदोलन के २ घंटे पूर्व वर्षा अल्प हुई और आंदोलन आरंभ होने पर वर्षा रुक गई !

२. भारतीय वैदिक ब्राह्मण संगठन के श्री. किशोर पाठक ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा कर उनका अभिनंदन किया !

‘जय श्रीराम’ न बोलने से मारपीट की गई’, ऐसा झूठा आक्रोश करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई हो !

नागपुर के आंदोलन में चेतावनी

नागपुर : देशभर में पिछले कुछ दिनों से धर्मांध, निधर्मीवादी और एवं कथित आधुनिकतावादियों ने ‘बलपूर्वक जय श्रीराम बोलने के लिए बाध्य बनाया’, ‘जय श्रीराम’ न बोलने से हिन्दुओं ने हमारे साथ मारपीट की’, ‘हिन्दुत्वनिष्ठों की भीड ने अल्पसंख्य समुदाय के युवक की हत्या की’ आदि झूठे आरोप लगाकर देशभर में जानबूझकर तनावपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया ! इस माध्यम से हिन्दू समाज के विरोध में विद्वेष की भावना फैलाई जा रही है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर, उत्तर प्रदेश में चंदौली एवं उन्नाव में स्थानीय पुलिस प्रशासनद्वारा की गई जांच में ये सभी आरोप झूठे होने का प्रमाणित हुआ है !

इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश ओ. पी. सिंह ने उत्तर प्रदेश में जातीय दंगें भडकाने हेतु धर्मांधोंद्वारा ‘जय श्रीराम’ न बोलने का कारण आगे किए जाने की बात कही। कुल मिलाकर जानबूझकर झूठा और विद्वेषपूर्ण प्रचार कर देश की एकता और अखंडता के लिए संकट उत्पन्न करनेवाले संबंधित धर्मांध, आधुनिकतावादी और निधर्मीवादी समाजद्रोहियों के विरोध में सरकार एक राष्ट्रीय स्तर का विशेष जांच दल गठित कर उनके विरोध में कठोर कार्रवाई करे ! हिन्दू जनजागृति समिति के नागपुर जिला समन्वयक श्री. विद्याधर जोशी ने ऐसी मांग की। २२ अगस्त को यहां के झांसी की रानी के चौक पर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में वे बोल रहे थे।

इस आंदोलन में कुछ अन्य राष्ट्र से संबंधित मांगें भी की गईं। इस आंदोलन के समय प्रस्तुत ज्ञापन का उपजिलाधिकारी श्री. अविनाश कातडे ने स्वीकार किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *