बेळगाव : यहां के दैवज्ञ सुवर्णकार व्यावसायिक संघ की ओर से शहापूर, बेळगाव में बाढपीडितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बाढपीडितों को निःशुल्क डेंग्यु और चिकुनगुनिया प्रतिबंधक होमियोपैथिक औषधियां वितरित की गईं। इस उपक्रम में डॉ. (श्रीमती) ज्योति दाभोळकर, डॉ. (श्रीमती) नम्रता कुट्रे एवं कु. गौरी कारेकर ने सहभाग लिया।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गोंडवाड में बाढपीडितों के लिए चिकित्सकीय शिविर लिया गया। ३०० से भी अधिक बाढग्रस्तों ने इसका लाभ उठाया।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गोकाक (जिला बेळगाव) में बाढपीडितों की सहायता
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गोकाक में बाढपीडितों को जीवनोपयोगी सामग्री और वस्त्रों का वितरण किया गया। उसके पश्चात उन्हें ईश्वर की कृपा संपादन करने हेतु साधना का महत्त्व भी विशद किया गया !
सनातन संस्था की ओर से वाळवा (जिला सांगली, महाराष्ट्र) में बाढपीडितों को अनाज और साड़ियों का वितरण
सनातन संस्था की ओर से लक्ष्मीनगर, वाळवा के श्री लक्ष्मी मंदिर में बाढपीडितों को अनाज, साडियां और अगरबत्तियों का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी श्री. सदाशिव आनंदा गुरव के हाथों यह वितरण किया गया।
गोंडवाड, बेळगाव में बाढपीडितों को ‘प्राथमिक चिकित्सा एवं साधना’ इस विषय पर मार्गदर्शन
गोंडवाड, बेळगाव में बाढपीडितों को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘प्राथमिक चिकित्सा एवं साधना’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात