उत्तर प्रदेश के पीलीभीत इलाके से २३ वर्षीय सोनू उर्फ सोनपाल को मारने वाले ५ गौतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पुलिस ने रविउल्ला, इश्तियाख, मोहम्मद हसीब, फरीद और मेहंदी हसन के रूप में की।
मीडिया खबरों की मानें तो बीते रविवार को पुलिस लेलहर बमरौली सड़क पर आरोपितों के वाहन को रोकने का प्रयास कर रही थी कि तभी गाडी में बैठे तीन लोगों ने उनके ऊपर ओपन फायरिंग कर दी।
यह भी पढें : गो-तस्करी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने इस हरकत के बाद गाडी का पीछा किया और गाडी में बैठे तीनों को पकड़कर गिरफ्तार किया। पुलिस को इन लोगों की गाडी से पशु, देशी बंदूकें और जिंदा कारतूस मिली।
पूछताछ में पशु तस्करों ने सोनपाल की हत्या को स्वीकारा और साथ ही अपने दो अन्य साथियों के नामों का भी पर्दाफाश किया। नाम पता चलने के बाद पुलिस ने अन्य दो को शाहजहाँ पुर जिले से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अपनी जाँच में बताया कि इन सभी आरोपितों पर पहले भी कई अपराधों पर मामले दर्ज हो चुके हैं और अकेले हसीब पर तो वर्तमान में १४ केस चालू हैं। जबकि एक को तो तीन साल पहले भी पुलिस पशुओं से भरा वाहन भगाने के इल्जाम में गिरफ्तार कर चुकी है।
स्त्रोत : ऑपइंडिया