आंध्र प्रदेश एवं तेलंगना राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलनों को धर्माभिमानी हिन्दुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
भाग्यनगर : तिरुपति के बस टिकटों की पिछली बाजू में जेरुसलेम यात्रा के संदर्भ में लिखकर ईसाई धर्म का प्रचार करना, आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से नए अर्थसंकल्प में हिन्दू पुजारियों को हटाकर मुसलमान मौलवी और ईसाई पाद्रीयों के लिए ९४० करोड ७२ लाख रुपए की राशि आवंटित की जाना, इसके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम्, साथ ही तेलंगना के भाग्यनगर एवं इंदूर में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में ईसाई चर्चाें में आर्थिक घोटाले और छोटे बच्चों के यौन शौषण की कई घटनाएं उजागर हुई हैं ! इसलिए चर्चाें का भी सरकारीकरण करने की भी मांग की गई !
हिन्दुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जारहा है।
तिरुपति जैसे पवित्र स्थान को जाते समय मिलने वाली बस टिकट पर ईसाई मिशनरियों द्वारा क्रिश्चियनिटी का प्रचार किया जारहा है।
मैं इसका विरोध करता हु और आंध्र की सरकार से विनती करता हु के ये कार्य को रोके वरना इसका परिणाम बुरा होगा। pic.twitter.com/T9KmniOfYK
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) August 23, 2019
भाग्यनगर के आंदोलन में शिवसेना, हिन्दू एकता मंच, हिन्दू जनशक्ति, रिक्लेम टेम्पल्स, बजरंग दल हिन्दुस्थान, दीक्षा फाऊंडेशन, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठन सहभागी हुए। इंदूर के आंदोलन में श्री श्री फाऊंडेशन, राष्ट्रीय शिवजी सेना, हिन्दू वाहिनी, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठनों ने सहभाग लिया, साथ ही विशाखापट्टणम् में भी किये गए आंदोलन को धर्मप्रेमियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ !
क्षणिका : ‘रिक्लेम टेंपल्स की सूर्यकला ने कहा, ‘‘हिन्दू मंदिरों का धन अन्य पंथियों में बांटा जा रहा है ! मंदिरों की भूमियों को भी अवैधरूप से बेचा जा रहा है, साथ ही मंदिरों के परिसर में अन्य पंथियों को व्यवसाय की अनुमति भी दी जा रही है !’’
आंध्र प्रदेश के ८२ प्रतिशत हिन्दुओं ने ही जगनमोहन रेड्डी को सत्ता पर बिठाया है, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए ! – श्री. टी.एन्. मुरारी, शिवसेना अध्यक्ष, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगना
आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सरकार को सत्ता में आकर कुछ ही महिने हुए हैं; किंतु सत्ता में आते ही वहां हिन्दूविरोधी गतिविधियां आरंभ हुई हैं ! वहां कई हिन्दूविरोधी कानून बनाए जा रहें हैं साथ ही ईसाई धर्म का खुलेआम प्रचार किया जा रहा है !
यह भी पढें :
तिरुपति के मंदिर में मिली यरूशलेम की यात्रा पर्ची, भडकी भाजपा