भाजपा की कर्नाटक की सरकार ने जिस प्रकार से वहां मनाई जानेवाली टिपू जयंती मनाना बंद किया, उसी प्रकार से केंद्र सरकार को इस एक्स्प्रेस का नाम बदल कर हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
मुंबई : लाखों हिन्दुओं का धर्मांतरण करनेवाले क्रूरकर्मा टिपू सुलतान के नाम से चल रही टिपू एक्स्प्रेस का नाम बदल कर उसे राजा कृष्णदेवराय अथवा अन्य किसी राष्ट्रपुरुष का नाम दिया जाए, इस मांग को लेकर २७ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से #RenameTippuExpress नाम से ट्विटर ट्रेंड प्रसारित किया गया।
'Tipu was not a freedom fighter, but a monarch who fought the opponents to safeguard his interests' – Chief Justice Subhro Kamal Mukherjee.
BJP govt cancelled Tippu birthday celebrations..
Now Plz rename Tippu Express. @ShobhaBJP@AnantkumarH@PiyushGoyal#RenameTippuExpress pic.twitter.com/it9h1rVon4— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) August 28, 2019
ट्रेंड आरंभ करने के कुछ ही समय पश्चात उससे संलग्न की वर्ड (शब्द) Tipu Sultan राष्ट्रीय ट्रेंडों में ६ठे स्थान पर था ! साथ ही #RenameTippuExpress नाम का ट्रेंड १०वें स्थान पर था। इस ट्रेंड में सैकडों धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने सहभाग लिया। इस ट्रेंड का रीच (विषय) लाखों लोगोंतक पहुंचा !
इस ट्रेंड का संज्ञान लेकर अन्य प्रसारमाध्यमों ने भी इस ट्रेंड के संदर्भ में समाचार प्रसारित किये ! इस समाचार को प्रसारित करनेवालों में ‘द न्यूज मिनट’ एवं ‘वन इंडिया’ (अंग्रेजी एवं कन्नड) अंतर्भूत हैं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात