Menu Close

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) : पहले धर्मांतरण, फिर ट्रिपल तलाक और रेप का प्रयास

  • उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण, ट्रिपल तलाक और रेप का अनोखा मामला
  • आरोपी ने महिला का धर्म परिवर्तन कर की शादी, फिर दे दिया तीन तलाक
  • विदेश से फोन से ही दिया तीन तलाक, दूसरी शादी कर मुंबई में बसाई फैमिली
पुलिस के पास फरियाद ले पहुंची

बलरामपुर : देश में कानून बनने के बाद प्यार के जाल में फंसाकर धर्मांतरण, ट्रिपल तलाक और रेप के प्रयास का मामला सामने आया है ! पति ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर मुंबई में दूसरी शादी कर ली और अब पीडित महिला को ना तो ससुरालवाले अपनाने को तैयार है और ना ही मायकेवाले ! पीडित महिला किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। न्याय की आस में पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि, यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी !

धर्मांतरण और ट्रिपल तलाक का यह मामला है उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का। यहां के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के मसीहाबाद गांव की रहनेवाली २५ वर्षीय शीला राजभर का प्रेम प्रसंग करीब दो साल पहले गांव के ही अब्दुल कुद्दूस नाम के युवक से चल रहा था। आरोपी अब्दुल कुद्दूस आत्महत्या की धमकी देकर शीला पर बार-बार शादी का दबाव बना रहा था। जब शीला शादी को राजी हुई तो आरोपी अब्दुल कुद्दूस शीला को दूसरे स्थान पर ले जाकर उससे निकाह किया और शीला का नाम निशा बानो रख दिया। बतौर ११ हजार मेहर की रकम भी तय हुई !

पति गया बाहर कमाने, देवर-बहनोई ने किया रेप

निकाह के कुछ ही दिन बाद आरोपी अब्दुल कुद्दूस कमाई के सिलसिले में साऊदी अरब चला गया और करीब दो साल से वहीं पर रह रहा था। निशा बानो अपने ससुराल में परिवार के साथ रह रही थी। पीडिता का आरोप है कि, इस दौरान उसके पति के छोटे भाई और बहनोई ने उसके साथ कई बार रेप का प्रयास भी किया। जब पीडिता ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। पीडिता पति के इंतेजार में गांव के आस पास मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने लगी।

फोन से दिया ट्रिपल तलाक, मुंबई लौटकर की दूसरी शादी

आरोप है कि, तीन दिन पहले पीडिता के पति अब्दुल कुद्दूस ने अपने दोस्त के मोबाइल से फोन करके निशा बानो को ट्रिपल तलाक दे दिया। जिससे कुछ दिन पहले पीडिता को सूचना मिली थी की उसका पति साऊदी अरब से मुंबई लौट आया है और उसने अपने दूसरी शादी कर परिवार को भी मुंबई बुला लिया है। पूरा मामला सुनने के बाद पीडिता सदमे में आ गई। उसने अपने पति और आरोपी अब्दुल कुद्दूस के खिलाफ शिकायत करने की ठान ली और एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि, जिले में धर्मांतरण ट्रिपल तलाक का यह पहला मामला सामने आया है ! स्थानीय थाने की पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं और पीडिता को जांच के बाद न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया है। जो सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन होगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *