Menu Close

मेरठ : गो-तस्करों ने पुलिस को दौडा-दौडा पीटा, ८ पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गो-तस्करों द्वारा पुलिसकर्मियों को दौडा-दौडा कर मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की जीप भी तोड डाली। घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंच पुलिस बल ने एसपी (देहात) अविनाश कुमार पांडे के नेतृत्व में हालात पर काबू पाया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र की है। सीखडे गाँव में गो-तस्करी की सूचना पर इंचोली थाने की पुलिस दबिश के मकसद से गई थी। गो तस्कर के घर में शादी समारोह चल रहा था और उसके घर में दर्जनों लोग इकट्ठा थे। पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने गो तस्कर असलम और उसके बेटे अकरम को हिरासत में ले लिया। अचानक पहुंँची पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पडा।

Also read :

Legal guidance regarding Cow Protection and slaughter house

एसपी के अनुसार, बुधवार (२८ अगस्त) को सिखोडा थाना से दो भैंसों की चोरी की सूचना मिली थी। इसमें नामज़द मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें अकरम भाटी को आरोपित बनाया गया। इससे पहले भी आरोपित पर पैसा न लौटाने संबंधी आरोप लगते रहे हैं। इसी मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुँची थी। खबर के अनुसार, पुलिस ने देर रात २६ लोगों को हिरासत में लिया।

Also read :

Legal guidance to help overcome the difficulties faced while fighting the illegal transportation of cows and calves

स्त्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *