Menu Close

फारुख ने खुद दाढी कटवाकर कहा, ‘ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने पीटा और जबरन उसकी दाढी काटी’

सच सामने आने पर फारुख ने कबूला जुर्म

उत्तर प्रदेश में झूठी कहानी बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं ! ताजा मामला बागपत का है, जहाँ एक मुस्लिम युवक ने सांप्रदायिक दंगे भडकाने की कोशिश की ! मुस्लिम युवक ने उसके साथ ट्रेन में मारपीट करने और जबरदस्ती दाढी को काटने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की ! जिसकी जाँच में जुटी पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया !

दरअसल, बागपत के मुगलपुरा मोहल्ले के रहने वाले मुस्लिम युवक फारुख ने जबरन दाढ़ी काटने की अफवाह फैलाने की कोशिश की। फारुख ने वीडियो बनाया और उसके एक दोस्त साजिद ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उसने वीडिया के साथ लिखा कि, फारुख को बागपत में ट्रेन में खींचकर पीटा गया और जबरन उसकी दाढी काट दी गई ! साजिद ने पीडित के लिए मदद माँगी थी। पोस्ट में यूजर ने यूपी पुलिस, बागपत पुलिस, रेल मंत्रालय, सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह को टैग किया था। इसके अलावा पोस्ट में एक फोन नंबर भी लिखा था, जो पीडित के भाई का बताया गया था।

दैनिक जागरण में छपी खबर का स्क्रीनशॉट

जब पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जाँच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला ! बागपत के एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि, फारुख को विश्वास में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने झूठी अफवाह फैलाने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि, वह कुछ साल पहले एक इज्तमा में शामिल हुआ था। इसमें तकरीर से प्रभावित होकर उसने दाढी बढा ली थी। अब कुछ दिन से गर्मी अधिक होने के कारण वह दाढ़ी से परेशान था और दाढ़ी कटवाना चाह रहा था। लेकिन, समाज व धर्म का भय था। इसलिए उसने जबरदस्ती दाढ़ी कटवाने की झूठी कहानी बनाई। फारुख ने बताया कि, उसने लोनी में रहनेवाले अपने एक दोस्त के पास पहुँचकर अपनी दाढ़ी कटवा ली और घर लौटते वक्त खुद ही अपने कपड़े फाड़कर ये अफवाह फैलाई कि, ट्रेन में उसके साथ मारपीट की गई और दाढ़ी काट दी गई !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *