Menu Close

पाकिस्तान : न मेरी बहन घर लौटी, न कोई गिरफ्तार हुआ है

सिख लडकी के भाई ने बहन की वापसी से किया इनकार

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा तंबी साहिब के एक ग्रंथि (सिख पुजारी) की १९ साल की बेटी अपने घर नहीं लौटी है न ही इस मामले में किसी को अब तक गिरफ्तार किया गया है ! यह जानकारी लडकी के भाई ने दी है। इससे पहले दावा किया जा रहा था कि, लडकी को सुरक्षित घर पहुॅंचा दिया गया है !

पीडिता के भाई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख बाजवा और पंजाब के गवर्नर से न्याय की गुहार लगाई है !

लडकी को गुंडे उसके घर से घसीट कर ले गए थे। जबरन इस्लाम क़बूल करवाकर उसका निकाह हाफिज सईद के आतंकी संगठन के जमात-उद-दावा के मोहम्मद हसन से करवा दिया गया था।

मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में थू-थू होने लगी थी। भरपाई के लिए पहले एक वीडियो जारी किया जिसमें पीडिता अपनी मर्जी से इस्लाम क़बूल कर निक़ाह की बात कह रही थी। फिर लडकी को डराने-धमकाने की बात सामने आई। इस्लाम क़बूल नहीं करने पर उसके पिता और भाई को गोली से मार देने की धमकी दी गई थी। इसके बाद दावा किया गया था कि, लडकी अपने घर लौट आई है। लेकिन लड़की के भाई ने बहन के घर लौटने और और आरोपितों की गिरफ्तारी से इनकार किया है !

गौरतलब है कि, लड़की के चार दिन लापता रहने के बाद गुरुवार को उसके धर्मांतरण और निक़ाह की बात सामने आई। इसके बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार (३० अगस्त) को इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात कर तत्काल प्रभाव से ठोस क़दम उठाने की माँग की थी !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *