Menu Close

हिन्दुओं की भावनाएं आहत करनेवाले विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर बॉयकॉट हुआ रेड लेबल

  • हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उठाए आवाज को हिन्दुआें का मिला समर्थन

  • विज्ञापन के माध्यम से हिन्दुआें को कट्टर तथा मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष दिखाने का ‘रेड लेबल’ को भुगतना पडा परिणाम !

होली के मौके पर अपने डिटर्जेंट प्रॉडक्ट सर्फ एक्सल के एक ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी अब एक बार फिर से ट्रोल हो रही है। इस बार ट्विटर पर उसके टी ब्रैंड ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल टी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह कंपनी का गणेश चतुर्थी को दर्शाता एक हिन्दू विरोधी विज्ञापन है।

कंपनी ने इस ऐड को पिछले साल गणेश चतुर्थी से पहले जारी किया था, सितंबर २०१८ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा इसका विरोध किया गया था। समिति ने कंपनी से इस एेड को हटाने का अनुरोध किया था। परंतु अभी तक यह एेड हटार्इ नहीं गर्इ है। एक साल बाद यह एेड फिर से चर्चा में है। हिन्दू जनजागृति समिति ने आज (१ सितंबर) इस एेड के विरोध में ट्विटर #BoycottRedLabel का ट्रेंड चलाया। इस ट्रेंड में धर्मप्रेमी हिन्दुआेंने भी सहभाग लिया जिस कारण यह हॅशटॅग काफी समय तक पहले स्थान पर था। उसके बाद यह ट्रेंड पहले ५ स्थानों में बना रहा।

रेड लेबल के इस विवादि ऐड में दिखाया गया है कि मुस्लिम मूर्तिकार के पास एक हिन्दू गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए गणपति बप्पा की प्रतिमा खरीदने पहुंचता है। दोनों के बीच बातें होती हैं और हिन्दू युवक एक मूर्ति चुनता है। इस बीच वह मूर्तिकार अजान की आवाज सुनकर सिर पर टोपी पहन लेता है, जिससे वह हिन्दू ग्राहक थोडा हिचकता है और कहता है, ‘आज कुछ काम है, मैं कल आता हूं।’ इस पर वह मूर्तिकार कहता है कि भाईजान, चाय तो पीते जाओ। चाय पीने के दौरान ही फिर दोनों की बॉन्डिंग होती है।

मूर्तिकार कहता है, ‘नमाज अदा करने वाले हाथ बप्पा की मूर्ति सजाएंगे तो हैरानी तो होगी ही ?’ इस पर मूर्ति खरीदने आया युवक कहता है कि यही काम क्यों ? मूर्तिकार कहता है, यह भी तो इबादत है। मूर्तिकार की इस बात से प्रभावित होकर वह ग्राहक गणपति बप्पा की मूर्ति ले जाता है।

ट्विटर पर उठ रहा सवाल, हिन्दू को ही सीख क्यों ?

ट्विटर और फेसबुक पर रेड लेबल टी के इस ऐड का विरोध करने वाले लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर हर बार सीख हिन्दुओं को ही क्यों दी जाती है ? ट्विटर पर #BoycottRedLabel टॉप ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलर्स ने कंपनी के इस ऐड को हिन्दू विरोधी करार देते हुए रेड लेबल टी के बॉयकॉट करने का कैंपेन चलाया है। कंपनी पर फेक सेकुलरिज्म को आगे बढाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *