चेन्नई : डीएमके ने कहा कि विनायक चतुर्थी के मौके पर पार्टी के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन की ओर से लोगों को बधाई देने संबंधी फेसबुक पेज की टिप्पणी उनके पेज को संचालित करने वालों ने उनकी अनुमति के बगैर की थी।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘विनायक चतुर्थी के मौके पर लोगों को उनकी ओर से बधाई देते हुए उनके सोशल नेटवर्किंग पोर्टल पर एक टिप्पणी की गई। उनका पोर्टल संचालित करने वाले उत्साह में आकर टिप्पणी की। इसे एमके स्टालिन की सहमति लिए बगैर पोस्ट किया गया।’
पूरे देश में बीते २९ अगस्त को विनायक चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) बनाई गई। इस मौके पर स्टालिन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट में कहा गया था, ‘विनायक चतुर्थी के मौके पर सभी लोगों को बधाई।’
इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मच गया, क्योंकि स्टालिन के पिता और पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि हिंदू त्यौहारों पर बधाई नहीं देते हैं।
स्त्रोत : NDTV इंडिया